Edited By Imran,Updated: 26 May, 2025 02:00 PM

वर्दी का रौब दिखाने का काम ज्यादातर पुरूष पुलिसकर्मी करते थे, लेकिन अब महिला पुलिसकर्मी भी सिंघम वाली फील लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। दरअसल, रामनगरी अयोध्या में एक महिला दरोगा की गुंडई का वीडियो वायरल हो गई।
अयोध्या: वर्दी का रौब दिखाने का काम ज्यादातर पुरूष पुलिसकर्मी करते थे, लेकिन अब महिला पुलिसकर्मी भी सिंघम वाली फील लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। दरअसल, रामनगरी अयोध्या में एक महिला दरोगा की गुंडई का वीडियो वायरल हो गई। बताया जा रहा है कि महिला दरोगा ने एक ई-रिक्शा चालक को 5 थप्पड़ मारी फिर कॉलर पकड़कर घसीटने लगी। दरोगा साहिबा धमकी देते हुए कह रही थी- तुझे नहीं पता मैं कौन हूं और क्या कर सकती हूं।
आपको बता दें कि इस घटना की पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में महिला दरोगा रिक्शा चालक को थप्पड़ मारने के बाद धमकी दे रही है और कह रही है कि आज तुझे रिक्शा चलाना बता देती हूं। मुझसे से पंगा लेता है तू। अब तुझे पता चलेगा, मैं कौन हूं और क्या कर सकती हूं। वायरल वीडियो करीब 2 मिनट का है, जिसमें स्कूटी ( UP41 AF 1315) पर सवार महिला दरोगा आती है। पहले ई–रिक्शा चालक से बहस करती हैं, फिर स्कूटी के पास जाकर डिग्गी से मोबाइल निकालती हैं। फोटो खींचती हैं। इसके बाद वह स्कूटी पर बैठकर ही चालक को थप्पड़ मारती हैं।
यात्री ने विरोध किया तो दरोगा ने पकड़ा कालर
महिला दरोगा की गुंडई जब यात्री से नहीं देखा गया तो उसने इसका विरोध किया तो महिला दरोगा ने उसके साथ भी बदसलूकी की। उसका कॉलर पकड़कर झकझोरती नजर आईं। महिला दरोगा ने हेलमेट भी नहीं पहना था। लोगों के हस्तक्षेप के बाद महिला दरोगा चली गईं। हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पूरे घटना की वीडियो को कार में बैठे व्यक्ति ने बनाया है।