Edited By Purnima Singh,Updated: 26 Jul, 2025 04:18 PM

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अजित कुमार हाल ही में आयोजित रेस कार्यक्रम के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में उनकी रेसिंग कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि उन्हें किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई ......
UP Desk : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अजित कुमार हाल ही में आयोजित रेस कार्यक्रम के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में उनकी रेसिंग कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि उन्हें किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई। अभिनेता पूरी तरह से सुरक्षित हैं और पहले की तरह रेसिंग के लिए तैयार भी हैं।
वीडियो वायरल
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अजित कुमार की कार खड़ी हुई एक अन्य कार से टकरा जाती है। टक्कर इतनी ज़ोरदार होती है कि उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ जाते हैं। हालांकि वीडियो में ये भी देखा गया कि एक्सीडेंट के तुरंत बाद अजित खुद कार से बाहर निकलते हैं।
रेसिंग से अजित कुमार का है पुराना नाता
बहुत कम लोग जानते हैं कि अजित कुमार का मोटरस्पोर्ट्स से गहरा नाता है। उन्होंने साल 2003 में रेसिंग की दुनिया में कदम रखा था और 2010 में फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया था। वह एक्टिंग के साथ-साथ रेसिंग को भी अपना जुनून मानते हैं।