Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Aug, 2025 02:50 PM

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के कल्याणपुर इलाके में बीते शुक्रवार को नशे में चूर एक सपेरा सड़क पर अफरा-तफरी मचा गया। उसके हाथ में सांप था, जिसे लेकर उसने सड़क पर लोगों को डराया और दुकानों में घुसने की कोशिश की। उसकी इस हरकत से आसपास के...
Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के कल्याणपुर इलाके में बीते शुक्रवार को नशे में चूर एक सपेरा सड़क पर अफरा-तफरी मचा गया। उसके हाथ में सांप था, जिसे लेकर उसने सड़क पर लोगों को डराया और दुकानों में घुसने की कोशिश की। उसकी इस हरकत से आसपास के लोग घबरा गए। जब दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने विरोध किया, तो वह वहां से भागा।
नशे में धुत सपेरे ने महिला पुलिसकर्मी पर फेंका सांप
मिली जानकारी के अनुसार, सपेरे ने अचानक अपना सांपों का पिटारा खोला और एक सांप को हाथ में लेकर घूमने लगा। वह दुकानों में घुसने की कोशिश कर रहा था, जिससे लोग डर गए। दुकानदारों ने उसे रोकना चाहा, लेकिन वह गुस्सा हो गया। इसी बीच, उसने गुस्से में आकर सांप को पास खड़ी एक महिला पुलिसकर्मी की तरफ फेंक दिया। महिला पुलिसकर्मी ने सांप को देख घबराकर दौड़ना शुरू कर दिया। सांप बाद में एक दूसरे पुलिसकर्मी की ओर बढ़ा, जो बाइक से उतरकर दूर हो गया।
युवक के गले में लपेटा सांप, फिर फरार हुआ सपेरा
दुकानदारों ने बताया कि सपेरा नशे की हालत में था। जब लोगों ने उसे वहां से हटाया, तो उसने नशे में धुत एक युवक को पकड़ लिया और उसके गले में सांप लपेट दिया। यह देख लोग बाहर आ गए और हालात बिगड़ने लगे। अंत में सपेरे ने सांप को वापस पिटारे में बंद किया और मौके से भाग गया। इस घटना से इलाके में कुछ समय के लिए दहशत फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।