Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 Nov, 2025 09:24 AM

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने लोगों को झकझोरकर रख दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक युवती सड़क पर जोर-जोर से रोती दिखाई दे रही है। वह हाथ जोड़कर लोगों से मदद मांग रही है और कह रही है...
Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने लोगों को झकझोरकर रख दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक युवती सड़क पर जोर-जोर से रोती दिखाई दे रही है। वह हाथ जोड़कर लोगों से मदद मांग रही है और कह रही है कि कुछ लोगों ने उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की, विरोध करने पर उसका मोबाइल छीन लिया और मारपीट करके वहां से भाग गए।
बर्रा थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है वीडियो
वायरल वीडियो बर्रा थाना इलाके के जरौली स्थित मिड नाइट होटल के बाहर देर रात रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है। वीडियो में युवती लगातार घबराई हुई हालत में सड़क पर खड़ी दिखती है। वह राहगीरों से कहती है कि 'मेरी मदद करो… मेरे साथ गलत करने की कोशिश की गई है… मेरा मोबाइल छीन लिया गया' एक बाइक सवार वहां रुका तो युवती ने उसका हाथ पकड़ते हुए कहा कि एक लड़की भी उसके साथ थी, जिसने उसका फोन छीन लिया।
शराब पिलाकर रेप की कोशिश का आरोप
युवती का दावा है कि वह कुछ युवकों के साथ होटल गई थी। वहां जाकर उन लोगों ने उसे जबरन शराब पिलाई और उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की। युवती ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, मोबाइल छीन लिया और वहां से फरार हो गए।
घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़
युवती को रोते हुए देखकर आसपास के लोग भी डर गए और मौके पर भीड़ इकट्ठा होने लगी। कई राहगीरों ने युवती को संभालने की कोशिश की और तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। बाद में स्थानीय लोगों ने युवती को सुरक्षित उसके घर भिजवाया।
पुलिस का नहीं आया कोई बयान
मामला सोशल मीडिया पर जोर पकड़ चुका है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।हालांकि, अब तक पुलिस की तरफ से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान या कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है।