यूपीः जांच के लिए आए सिपाही को बोनट पर उठा ले गए बेखौफ बदमाश, मुंह देखती रह गई पुलिस

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 30 Oct, 2020 04:23 PM

up soldiers who came for investigation were taken on the bonnet miscreant

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की तमाम सख्तियों के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यहां तक की इन्हें यूपी पुलिस का भी भय नहीं रह गया है। ताजा मामला

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की तमाम सख्तियों के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यहां तक की इन्हें यूपी पुलिस का भी भय नहीं रह गया है। ताजा मामला अलीगढ़ का है जहां बदमाशों ने जांच के लिए गाड़ी रोकने वाले सिपाही को चलती गाड़ी में बोनट पर बैठा लिया।

बता दें कि मामला जिला के टप्पल क्षेत्र का है। जहां बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में पुलिस को चमका दिया। इतना ही नहीं सिपाही को बदमाश काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए और आगे जाकर सिपाही को छोड़कर भाग निकले। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने धरपकड़ के लिए नाकेबंदी भी की है।

मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि हामिदपुर तिराहे पर करीब 2 घंटे से एक स्विफ्ट गाड़ी खड़ी है। जिसमें दो  लोग व एक महिला मौजूद है जो संदिग्ध है। सूचना पर पुलिस ने गाड़ी को टप्पल थाने के सामने रोकना चाहा, लेकिन बदमाशों ने गाड़ी रोकने के बजाय फिल्मी अंदाज में पुलिस के एक सिपाही को बोनट पर रखकर काफी दूर तक खींच ले गए। कुछ दूरी पर आगे जाकर सिपाही को बोनट से फेंक दिया और तेज रफ्तार में गाड़ी यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ गई। वहीं पुलिस को इसपर सफलता हाथ नहीं लगी।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!