यूपीः राजर्षि टंडन मुक्त विवि में सत्र 2020-21 में ऑनलाइन प्रवेश का कुलपति ने किया शुभारंभ

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 04 Jun, 2020 09:21 PM

up online admission in rajarshi tandon open university start

कोरोना संकट के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के पांचवे चरण के साथ ही देश अनलॉक 1 की ओर बढ़ गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र जुलाई 2020-21 में प्रवेश प्रारंभ हो...

प्रयागराजः कोरोना संकट के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के पांचवे चरण के साथ ही देश अनलॉक 1 की ओर बढ़ गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र जुलाई 2020-21 में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह  ने प्रवेश पोर्टल को सत्र जुलाई 2020-21 के लिए लांच किया।

प्रो. सिंह ने बताया कि शिक्षार्थियों की सहायता के लिए ICT सेल को और प्रभावी बनाया जाएगा जिससे प्रदेश के सभी छात्रों को ऑनलाइन सहायता तुरंत उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय के प्रदेश भर में फैले 1088 अध्ययन केंद्रों पर प्रवेश प्रारंभ हो गया है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी घर बैठे लगभग 105 कार्यक्रमों में अपने मनपसंद कार्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एमसीए और एमबीए की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है। साथ ही बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा में प्रवेश परीक्षा हेतु शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 जून तक विस्तारित की जा चुकी है।

बता दें कि मुक्त विवि ने नए सत्र से बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम, पत्रकारिता एवं जनसंचार, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, योग, बीसीए, वेब टेक्नोलॉजी, डेयरी उद्योग, पंचायती राज, अंत्योदय, एकात्म मानववाद, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, जैविक खेती, बागवानी, फॉरेंसिक साइंस तथा कोविड-19 आदि कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण प्रदेश के सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, झांसी, कानपुर, आगरा, मेरठ, आजमगढ़, लखनऊ, बरेली, तथा नोएडा में प्रवेश प्रक्रिया एक साथ प्रारंभ हुई है।इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अरुण कुमार गुप्ता, प्रवेश प्रभारी प्रो. आरपीएस यादव, परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. वीके गुप्ता, डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव, डॉ. दिनेश सिंह तथा डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र आदि उपस्थित रहे।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!