UP IPS Transfer: यूपी सरकार ने 8 IPS अधिकारियों का किया तबादला, पीयूष मोर्डिया बने लखनऊ के नए ADG जोन
Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Mar, 2023 08:31 AM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने 8 वरिष्ठ आईपीएस (IPS अधिकारियों का तबादला (Transfer) कर दिया है। आधिकारिक बयान के अनुसार लखनऊ (Lucknow) के संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया को लखनऊ का....
लखनऊ(अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने 8 वरिष्ठ आईपीएस (IPS अधिकारियों का तबादला (Transfer) कर दिया है। आधिकारिक बयान के अनुसार लखनऊ (Lucknow) के संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया को लखनऊ का अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) जोन बनाया गया है। देवीपाटन रेंज के डीआईजी (DIG) उपेंद्र कुमार अग्रवाल को लखनऊ कमिश्नरेट में जेसीपी (JCP) बनाया गया है। अयोध्या रेंज के डीआईजी अमरेंद्र कुमार को देवीपाटन और आईजी (IG) रेंज मेरठ प्रवीण कुमार को अयोध्या (Ayodhya) रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें: Kanpur Dehat: देर रात झोपड़ी में अचानक लगी भीषण आग, माता-पिता सहित 3 बच्चों की जिंदा जलकर मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, इसके अलावा आईजी आगरा नचिकेता झा को मेरठ जबकि अलीगढ़ के डीआईजी दीपक कुमार को आगरा रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। कानपुर आयुक्तालय में तैनात सुरेश कुलकर्णी को अलीगढ़ का डीआईजी बनाया गया है और एसआईटी में तैनात अमित वर्मा को कानपुर पुलिस आयुक्तालय में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त लगाया गया है।