UP: कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध 22 मुकदमे दर्ज

Edited By Ajay kumar,Updated: 28 Mar, 2020 03:35 PM

up 22 cases filed against black marketers

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।

लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। धारा-188 के तहत अब तक 3969 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है। इसके साथ ही कालाबाजरी करने वालों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम एक्ट के तहत 22 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

PunjabKesari
वहीं डीजीपी ने बताया कि 27 मार्च तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 5301 बैरियर व नाके लगाए गए हैं। इसके साथ अब तक वाहन चेक किए गए हैं,जिसमें से 98705 वाहनों का चलान किया गया है। 8567 वाहनों को सीज किया गया है। पुलिस ने सीज किए गए वाहनों से 2करोड़ 19917 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया है। डीजीपी ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों और इस दौरान काला बाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कालाबाजारी की रोक थाम के लिए शुक्रवार को पूरे प्रदेश मेें 1038 जांच-छापे डालेगए। वाराणसी में 3 एफआई भी दर्ज की गई है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!