फतेहपुर : दो भीषण सड़क हादसों से शहर में त्राहिमाम! चाचा-भतीजे समेत 4 की मौत, 6 घायल

Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Nov, 2024 05:49 PM

two horrific road accidents created havoc in the city 4 died 6 injured

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार तड़के दो भीषण सड़क हादसे हो गए। दोनों हादसे शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हैं। एक हादसा बाइक और कार के बीच हुई भिड़ंत के चलते हुआ है। वहीं दूसरा हादसा हाईवे किनारे खड़े कंटेनर और पिकअप के बीच हुई...

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार तड़के दो भीषण सड़क हादसे हो गए। दोनों हादसे शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हैं। एक हादसा बाइक और कार के बीच हुई भिड़ंत के चलते हुआ है। वहीं दूसरा हादसा हाईवे किनारे खड़े कंटेनर और पिकअप के बीच हुई भिड़ंत से हुआ है। इन हादसों में चाचा-भतीजे समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैसे हुई चाचा-भतीजे की मौत 
बता दें कि पहला हादसा कानपुर प्रयागराज हाईवे स्थित थरियांव के बिलन्दा पश्चिमी बाईपास के पास हुआ है। गुरूवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के मदारीपुर कला गांव निवासी अनिल कुमार (20) अपने 10 वर्षीय भतीजे पुष्पेंद्र के अलावा परिवार के नीरज, आयुष और श्रवण समेत 5 लोग के साथ बाइक से फरीदपुर गांव शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सभी लोग एक ही बाइक पर सवार थे। शादी समारोह से वापस लौटते समय बाइक सवार हाईवे के बीच बने अवैध कट से सड़क पार कर रहे थे। तभी अचानक प्रयागराज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही सफारी कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मारकर दी। इस हादसे में अनिल और उसके भतीजे पुष्पेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार नीरज, आयुष और श्रवण गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कार सवार लोग उसे वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। 

एक साथ दो शवों को देखकर मचा कोहराम
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी परिजनों को दी। अस्पताल पहुंचे परिजनों में एक साथ 2 दो शवों को देखकर कोहराम मच गया। 

कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर हुआ दूसरा हादसा
वहीं, दूसरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज हाईवे स्थित नउवाबाग के पास हुई। शुक्रवार सुबह हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में एक तेज़ रफ़्तार पिकअप पीछे से घुस गई। इस हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बता दें कि कानपुर नगर के थाना साढ़ के अरन झामी के रहने वाले अनूप (25) अपने 20 वर्षीय दोस्त गोपाल यादव निवासी हृदयखेड़ा थाना नरवल के साथ गुरुवार की रात एक बारात में शामिल होने गए थे। शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे नव्वाबाग के पास उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कंटेनर में घुस गई। हादसे में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!