ट्रिपल मर्डर; बिजनौर में पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या, लहूलुहान हालत में मिले शव

Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Nov, 2024 12:49 PM

triple murder in bijnor husband

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है। यहां पर पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी होने पर इलाके में दहशत फैल गई...

बिजनौर (गौरव वर्मा): उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है। यहां पर पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी होने पर इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर आकर जांच की। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

PunjabKesari
लहूलुहान हालत में मिले शव
यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मिर्दगान स्थित खस्सो इलाके का है। यहां पति-पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई। भूरा (50), उसकी पत्नी उबैदा (45) और 18 साल के बेटे याकूब के शव लहूलुहान हालत में घर में पड़े थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया।

PunjabKesari
तीनों के शरीर पर कई जगह है जख्म
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। इस मामले में पुलिस ने बताया कि भूरा और उसकी पत्नी उबैदा और बेटे याकूब का खून से लथपथ शव मिला है। शुरुआती जांच में लग रहा है कि पेचकस और चाकू से गोदकर हत्या की गई है। तीनों के शरीर पर कई जगह जख्म है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः कोचिंग छात्रा को बंधक बनाकर दुष्कर्म; दो आरोपी शिक्षक भेजे गए जेल, पीड़िता बोलीं- कई लड़कियों का जीवन बर्बाद किया
उत्तर प्रदेश के कानपुर में राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रही नाबालिग छात्रा से कथित तौर पर दुष्कर्म के लिए एक कोचिंग संस्थान के दो प्रमुख शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया। दरअसल, दो वर्ष पुरानी इस घटना के लिए शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए शिक्षकों में से एक ने इस घटना का वीडियो बनाया और इसको सार्वजनिक करने की धमकी देकर कथित तौर पर छह महीने से अधिक समय तक लड़की का यौन शोषण किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!