ट्रैफिक इंस्पेक्टर को मिली बीजेपी कार्यकर्ताओं का चालान काटने की सजा, बदसलूकी का आरोप लगाकर पद से हटाया

Edited By Pooja Gill,Updated: 11 Oct, 2025 01:36 PM

traffic inspector punished for challaning bjp workers

मेरठ: यूपी के मेरठ में ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराना एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर को महंगा पड़ गया। मामला बुधवार का है जब रेलवे रोड चौराहे पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर (TI) विनय कुमार शाही ने बिना हेलमेट तीन सवारी बाइक पर चल रहे...

मेरठ: यूपी के मेरठ में ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराना एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर को महंगा पड़ गया। मामला बुधवार का है जब रेलवे रोड चौराहे पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर (TI) विनय कुमार शाही ने बिना हेलमेट तीन सवारी बाइक पर चल रहे भाजपा कार्यकर्ता आशीष को रोका और ₹8000 का चालान काट दिया। आशीष ने इस पर नाराज होकर भाजपा पार्षद अरुण मचल को फोन किया और सिफारिश करने को कहा। 

अब जानिए पूरा मामला 
भाजपा कार्यकर्ता आशीष चालान काटने से नाराज हो गया और भाजपा पार्षद अरुण मचल को फोन किया और सिफारिश करने को कहा। लेकिन जब पार्षद अरुण मचल खुद बिना हेलमेट और गलत दिशा में बाइक चलाकर मौके पर पहुंचे, तो TI विनय शाही ने उनका भी ₹9000 का चालान कर दिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। पार्षद और पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है। हालांकि, विनय शाही नियमों पर डटे रहे और किसी की सिफारिश नहीं मानी।

TI पर लगा बदसलूकी का आरोप  
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें TI विनय शाही नियमों की बात करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि भाजपा पार्षद और कार्यकर्ता उनसे बहस करते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं कमल दत्त शर्मा और अजय गुप्ता ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से शिकायत की और TI पर बदसलूकी का आरोप लगाया। शिकायत मिलते ही एसएसपी ने कुछ घंटों में ही कार्रवाई करते हुए विनय कुमार शाही को पद से हटा दिया और उनकी जगह संतोष कुमार सिंह को नया ट्रैफिक प्रभारी नियुक्त कर दिया। 


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!