अयोध्या मामला: कानपुर के संवेदनशील इलाकों में कड़ी सुरक्षा

Edited By Deepika Rajput,Updated: 07 Nov, 2019 01:45 PM

tight security in sensitive areas of kanpur

अयोध्या मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का जल्द फैसला आने वाला है और राज्य के बेहद संवेदनशील जिले कानपुर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी ने बताया कि शहर में अमन चैन बनाए रखने के लिए 204 संवेदनशील और अति...

कानपुरः अयोध्या मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का जल्द फैसला आने वाला है और राज्य के बेहद संवेदनशील जिले कानपुर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी ने बताया कि शहर में अमन चैन बनाए रखने के लिए 204 संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थान चयनित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर 95% मुस्लिम और 5% हिंदू रहते हैं, वहां के 95% मुस्लिमों को हिंदुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह जहां 95% हिंदू और 5% मुस्लिम रहते हैं उनकी सुरक्षा का जिम्मा हिंदुओं को दिया गया है। साथ ही निर्णय वाले दिन सभी अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस के साथ ड्यूटी भी करेंगे।

शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8 नवंबर को शाम 5 से 7 बजे तक ट्रायल होगा और RPF, पीएसी एवं पुलिस अधिकारी क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। साथ ही इससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में आसानी होगी। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!