लोन न चुका पाने पर गरीब की पत्नी को ...बंधक बना रहे हैं जो लोग बैंकों का खरबों लेकर... विदेश भगा दिये गये उनका क्या? यही है भाजपा की नारी वंदना का कड़वा सच: अखिलेश यादव

Edited By Ramkesh,Updated: 30 Jul, 2025 05:10 PM

this is the bitter truth of bjp s nari vandana akhilesh yadav

उत्तर प्रदेश झांसी में प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों ने एक महिला को लोन की किस्त नहीं जमा नहीं करने पर उसे बंधक बना लिया गया। इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी पर हमला बोला...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश झांसी में प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों ने एक महिला को लोन की किस्त नहीं जमा नहीं करने पर उसे बंधक बना लिया गया। इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पीड़िता की तस्वीर के एक पोस्ट कर कहा कि ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था क्या ऐसे ही बनेगी… लोन न चुकापाने पर गरीब की पत्नी को तो बैंक वाले बंधक बना रहे हैं लेकिन सत्ता के करीबी जो लोग बैंकों का खरबों लेकर, भाजपाइयों द्वारा विदेश भगा दिये गये उनका क्या? यही है भाजपा की नारी वंदना का कड़वा सच।

ये है पूरा मामला
मामला बम्हरौली के आजाद नगर स्थित एक प्राइवेट माइक्रोफाइनेंस बैंक से जुड़ा है। पूंछ थाना क्षेत्र के बाबई रोड निवासी रविंद्र वर्मा ने बैंक से ₹40,000 का लोन लिया था। इसकी मासिक किस्त ₹2,120 थी। रविंद्र वर्मा का आरोप है कि किस्तें न भरने पर बैंक स्टाफ ने उनकी पत्नी पूजा वर्मा को दोपहर 12 बजे शाखा में बुलाया और जबरन बैठाकर रखा। उन्होंने बताया कि स्टाफ ने कहा जब तक लोन की रकम अदा नहीं की जाएगी, तब तक पत्नी को छोड़ा नहीं जाएगा।

पति की गुहार, फिर पुलिस की दखलअंदाजी
रविंद्र का कहना है कि उन्होंने कई बार बैंककर्मियों से पत्नी को छोड़ने की अपील की, लेकिन कर्मचारी पैसे की बात पर अड़े रहे। थक-हार कर उन्होंने डायल 112 पर कॉल किया। सूचना मिलते ही पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और महिला को बाहर निकाला।

बैंककर्मियों ने किया इंकार
पुलिस पूछताछ में बैंक स्टाफ ने दावा किया कि पूजा वर्मा खुद बैंक में बैठी थी और उसका पति पैसे लाने गया था। हालांकि, बाद में पुलिस सभी पक्षों को कोतवाली मोंठ लेकर गई, जहां पूजा वर्मा ने एक लिखित शिकायत देकर पूरी घटना की जानकारी दी।

महिला ने लगाए गंभीर आरोप
पूजा वर्मा ने आरोप लगाया कि बैंक कर्मचारी लोन की राशि में गड़बड़ी कर रहे हैं। वहीं बैंक मैनेजर अर्जुन का कहना है कि पिछले 7 महीने से किस्त नहीं जमा की गई थी, इसलिए महिला को बुलाया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि महिला स्वेच्छा से शाखा में बैठी थी। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप की जांच कर रही है। मामले की तह तक जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!