यूपी के इस जिले को CM Yogi के हाथों मिलेगा 2842 करोड़ का नवरात्र उपहार

Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Apr, 2025 08:41 AM

this district of up will get navratri gift

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार और रविवार को गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। वह यहां पर 2842 करोड़ रुपये के विकास कार्यों तथा औद्योगिक प्रगति का नवरात्र उपहार देंगे...

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार और रविवार को गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। वह यहां पर 2842 करोड़ रुपये के विकास कार्यों तथा औद्योगिक प्रगति का नवरात्र उपहार देंगे। दरअसल, सीएम योगी चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि पर शनिवार को गोरखपुर स्थित पैडलेगंज-आरकेबीके रिंग रोड का लोकार्पण, वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास, कार्निवाल पार्क का शुभारंभ और आवासीय योजना, गोरक्ष एंक्लेव का उद्घाटन करने के साथ ही जीडीए की कुल 107 विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। इन सभी विकास परियोजनाओं की सम्मिलित लागत 1642 करोड़ रुपये है।

आवासीय योजना गोरक्ष एंक्लेव का उद्घाटन करेंगे सीएम
सीएम योगी दोपहर 2 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रामगढ़ताल इलाके में जीडीए की शानदार आवासीय योजना गोरक्ष एंक्लेव का उद्घाटन भी करेंगे। 55 करोड़ रुपये के इस हाउसिंग प्रोजेक्ट को 4313 वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत दो ब्लॉक में 86 बहुमंजिला फ्लैट बनाए गए हैं। उद्घाटन के अवसर सीएम योगी किसी एक या कुछ फ्लैट्स का निरीक्षण भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि योगी सरकार रामगढ़ताल क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से चमका रही है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए निजी क्षेत्र की साझेदारी के तहत मेसर्स जेएसआर द्वारा आल इन वन कार्निवाल पार्क विकसित किया गया है। यहां एडवेंचर पार्क आकेर्ड जोनए बीआर पाकर्ए इंफ्लेटेबल पार्क और एम्यूजमेंट पार्क को तैयार किया गया है। इन व्यवस्थाओं में कई प्रकार के मनोरंजक गेम्स का आनंद उठाया जा सकेगा।

इन पार्क का भी शुभारंभ करेंगे योगी
समग्र रूप से इस कार्निवाल पाकर् का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आज करेंगे। योगी की मंशा के अनुरूप जीडीए रामगढ़ताल के सामने 25 एकड़ में विस्तृत और 1410 करोड़ रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड स्टेट ऑफ आर्ट कन्वेंशन सेंटरए क्लब एंड फाइव स्टार होटल का निर्माण कराने जा रहा है। इसका शिलान्यास आज सीएम के हाथों होगा। इसकी क्षमता 5000 व्यक्तियों की होगी। इसका निर्माण तीन साल में पूर्ण करने का लक्ष्य है। कन्वेंशन सेंटर में एलीट क्लब आध्यात्मिक पुस्तकालय और इवेंट एंड एग्जीबिशन लॉन का भी प्रावधान किया गया है।

केयान डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड प्लांट का करेंगे उद्घाटन
आज यानी शनिवार को 1642 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गीडा के सेक्टर 26 में केयान डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना के लिए केयान की तरफ से 1200 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत केयान ने अनाज, चावल, मक्का आधारित एथेनॉल प्लांट लगाया है। प्रथम चरण में इसकी उत्पादन क्षमता तीन लाख लीटर की है। तीन चरणों में इसके विस्तार के बाद कुल उत्पादन क्षमता दस लाख लीटर प्रतिदिन की हो जाएगी। इस प्लांट का शिलान्यास 12 अगस्त 2023 को योगी ने किया था और अब रविवार को उन्हीं के हाथों उद्घाटन भी होने जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

22/1

2.2

Delhi Capitals are 22 for 1 with 17.4 overs left

RR 10.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!