पेट में लगातार बना हुआ था दर्द, फूला-फूला भी रहता था, जैसे अंदर रखा हो संतरा; असली बीमारी का पता चला तो उड़े होश, रोबोट से करानी पड़ी सर्जरी

Edited By Purnima Singh,Updated: 21 May, 2025 06:32 PM

there was constant pain in the stomach and it was bloated too

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला हर्षलता जैन के पेट में मौजूद 8 सेंटीमीटर के संतरे के आकार वाले मल्टिपल हर्निया को रोबोटिक सर्जरी से निकाला गया .......

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला हर्षलता जैन के पेट में मौजूद 8 सेंटीमीटर के संतरे के आकार वाले मल्टिपल हर्निया को रोबोटिक सर्जरी से निकाला गया। डॉक्टरों ने 36 साल की महिला को गंभीर मल्टिपल हर्निया से निजात दिलाया है। इस हैरान करने वाली खबर की चर्चा हर तरफ हो रही है। महिला पिछले तीन सालों से मल्टिपल हर्नियास की समस्या से जूझ रही थी। 

इस जटिल मामले का नेतृत्व मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पटपड़गंज के जनरल एवं रोबोटिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. दरप्रीत सिंह बंमराह ने किया। डॉ. दरप्रीत सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर मिनिमली इनवेसिव रोबोट असिस्टेड सर्जरी के माध्यम से महिला को मल्टिपल हर्निया से निजात दिलाया। 

केस की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हर्षलता जैन पिछले 2-3 सालों से वेंट्रल हर्निया से पीड़ित थीं। उन्हें लगातार पेट में दर्द और सूजन की शिकायत रहती थी। जोकि समय के साथ धीरे-धीरे बढ़ती जा रही थी। उन्होंने पहले भी दो बार अन्य अस्पतालों में हर्निया की सर्जरी करवाई थी, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी। जब उन्हें इमरजेंसी में लाया गया, तब उनके पेट में तीव्र दर्द हो रहा था। जांच के बाद उनके पेट की दीवार में कई हर्निया डिफेक्ट पाए गए, जिनमें सबसे बड़ा लगभग 7-8 सेमी का था। जिसका आकार संतरे जैसा था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!