Edited By Purnima Singh,Updated: 18 Dec, 2025 07:42 PM

बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार, फिल्म इंडस्ट्री और उनके करोड़ों प्रशंसक अभी भी इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं। हालांकि, धर्मेंद्र के जाने के बाद...
UP Desk: बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार, फिल्म इंडस्ट्री और उनके करोड़ों प्रशंसक अभी भी इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं। हालांकि, धर्मेंद्र के जाने के बाद परिवार के भीतर मतभेद और अलगाव की तस्वीर भी सामने आई है।
सनी-बॉबी की प्रार्थना सभा में नहीं पहुंची हेमा मालिनी
धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने पिता की स्मृति में प्रार्थना सभा आयोजित की। इस सभा में शाहरुख खान, सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभय देओल समेत कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। हालांकि, इस प्रार्थना सभा में धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा और अहाना देओल मौजूद नहीं रहीं।
हेमा मालिनी ने घर पर रखी अलग सभा
वहीं, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने मुंबई स्थित बंगले पर अपनी बेटियों ईशा और अहाना देओल के साथ अलग से प्रार्थना सभा आयोजित की। इस मौके पर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा, उनके बेटे यशवर्धन, अभिनेत्री मधु और ईशा देओल के पूर्व पति भरत तख्तानी समेत करीबी लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : UP में बदली स्कूलों की टाइमिंग! अब सुबह-सुबह नहीं उठना पड़ेगा, सिर्फ इतने घंटे होगी पढ़ाई, जानें किस क्लास तक के बच्चों को मिली भीषण ठंड से राहत
दिल्ली प्रेयर मीट में नहीं पहुंचे सनी-बॉबी
इसके अलावा, दिल्ली में भी धर्मेंद्र की याद में एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, अभिनेता रवि किशन और कंगना रनौत सहित कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां मौजूद रहीं। हालांकि, इस सभा में सनी और बॉबी देओल की अनुपस्थिति भी चर्चा का विषय बनी।
परिवार में मतभेद की चर्चा
अलग-अलग स्थानों पर हुई प्रार्थना सभाओं और एक-दूसरे की गैरमौजूदगी ने धर्मेंद्र के निधन के बाद परिवार के भीतर मतभेद की चर्चाओं को हवा दे दी है। पहली पत्नी प्रकाश कौर और सनी-बॉबी देओल की सभा में हेमा मालिनी का न आना, वहीं हेमा मालिनी की सभाओं में सनी-बॉबी की अनुपस्थिति ने इस दूरी को और स्पष्ट कर दिया।