Edited By Ramkesh,Updated: 07 Dec, 2025 05:47 PM

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर रविवार को बलहा विधानसभा के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर करारा हमला बोला। राजभर ने कहा...
बहराइच: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर रविवार को बलहा विधानसभा के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर करारा हमला बोला। राजभर ने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए विपक्ष लगातार यह आरोप लगा रहा है कि सरकार S.I.R (Social Indicators Record) के माध्यम से वोटरों को प्रभावित कर रही है, लेकिन विपक्ष खुद इस प्रक्रिया में पीछे रह गया है।
सड़क पर रो रहा विपक्ष, उसे S.I.R फार्म भरवाना चाहिए
राजभर ने मंच से चुनौती देते हुए कहा कि “विपक्ष सड़क पर रो रहा है, जबकि S.I.R फॉर्म भरवाने की मेहनत करनी चाहिए। जनता को योजनाओं का लाभ देने के लिए यह प्रक्रिया जरूरी है। जिस किसी का फार्म न भरा हो, या फार्म भरने में कोई दिक्कत हो, तो वह सीधे हमसे मिले। हम हर जरूरतमंद की मदद करेंगे।” उन्होंने कहा कि विपक्ष S.I.R को लेकर शोर मचा रहा है, जबकि उनके अपने कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में फार्म भरवा रहे हैं।
बंगाल में बाबरी मस्जिद ये सिर्फ सियासत है
सभा के दौरान पत्रकारों द्वारा पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने के दावे पर सवाल पूछा गया। इस पर ओम प्रकाश राजभर ने साफ कहा कि “बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव नहीं रखी जा रही है। वहां सिर्फ सियासत की जा रही है। विपक्ष और कुछ राजनीतिक दल इस मुद्दे को हवा देकर अपनी जमीन तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।
विपक्ष मुद्दों के अभाव में भ्रम फैला रहा है
राजभर ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें विकास के मुद्दों पर काम कर रही हैं और विपक्ष मुद्दों के अभाव में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने जनता से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने और फर्जी अफवाहों से दूर रहने की अपील की। राजभर का यह दौरा आगामी चुनावों से पहले राजनीतिक तापमान बढ़ाने वाला माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने सीधे तौर पर विपक्ष को चुनौती दी और S.I.R प्रक्रिया को जनता के हित में बताया।