बावड़ी की जद में आया मकान; 24 घंटे का नोटिस देकर 60 मिनट में ही करवाया खाली, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

Edited By Pooja Gill,Updated: 11 Jan, 2025 12:49 PM

the house came under the influence of bawdi

संभल (मुजम्मिल दानिश): उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी के लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी की जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए मकान को ध्वस्त करने के लिए मकान स्वामी गुलनाज बी को नगर पालिका द्वारा एक नोटिस दिया गया। नगर पालिका परिषद ने 24 घंटे का नोटिस...

संभल (मुजम्मिल दानिश): उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी के लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी की जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए मकान को ध्वस्त करने के लिए मकान स्वामी गुलनाज बी को नगर पालिका द्वारा एक नोटिस दिया गया। नगर पालिका परिषद ने 24 घंटे का नोटिस देकर खाली कराने का आदेश दिया। हालांकि, प्रशासन की सख्ती के कारण एक घंटे के भीतर ही यह मकान खाली करवा लिया गया। इस दौरान पीड़ित परिवार मुआवजे की मांग करता रहा। उन्हें दबाव में आकर मकान खाली करना पड़ा। परिवार का रो-रोकर बुरा है। परिवार अब पास-पड़ोस के खाली प्लॉट और घरों में शरण लेने को मजबूर है।

60 मिनट में खाली कराया मकान 
जानकारी के मुताबिक, बावड़ी का प्रवेश द्वार इस मकान के नीचे से होकर गुजरता था। इसी वजह से नगर पालिका परिषद ने शुक्रवार शाम 5 बजे मकान स्वामी गुलनाज बी को 24 घंटे के भीतर मकान खाली करने का नोटिस दिया। लेकिन प्रशासन की टीम ने एक घंटे के अंदर ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। एसडीएम निधि पटेल और तहसीलदार धीरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, और जेसीबी मशीन के साथ मकान खाली करने के आदेश दिए।

परिवार लगाता रहा गुहार
मकान स्वामी गुलनाज बी के बेटे शाकिब ने बताया कि उनके पिता ने 2017 में यह मकान बनवाया था। उनके पिता कारपेंटर का काम करते हैं, जबकि उनकी मां सिलाई का काम करके परिवार का पालन-पोषण करती हैं। अब मकान छिनने के बाद उनके पास कोई ठिकाना नहीं बचा है। परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है ताकि वे किसी तरह अपना जीवन यापन कर सकें। मकान खाली करते समय परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

डीएम का बयान 
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि जांच में यह पाया गया कि इस मकान का बैनामा (कागज) गलत था। मकान के मालिक को लगभग 20-25 दिन पहले इस बारे में सूचित किया गया था, और उन्होंने खुद ही मकान तोड़ने की बात स्वीकार की थी। डीएम ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस परिवार का नाम पात्रता सूची में शामिल कर लिया गया है, ताकि उन्हें आवास उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही, बावड़ी को सुंदर बनाने के लिए जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!