मोहब्बत का खौफनाक अंत: लिव-इन में रह रहे प्रेमी जोड़े ने दी जान, मचा कोहराम

Edited By Ramkesh,Updated: 24 May, 2025 08:09 PM

the dreadful end of love live in couple committed suicide

महोबा जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिंतेपुरा में शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी युगल ने कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुए विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की उम्र 18...

महोबा (अमित श्रोतीय): महोबा जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिंतेपुरा में शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी युगल ने कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुए विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की उम्र 18 वर्ष और किशोरी की उम्र मात्र 16 वर्ष बताई जा रही है। बताया जाता है कि दोनों ने मंदिर में शादी कर ली थी और अब साथ में रह रहे थे।

कोल्डड्रिंक को लेकर दोनों के बीच हुई थी कहासुनी
आपको बता दें कि चिंतेपुरा निवासी सुरेंद्र कुमार अहिरवार का 18 वर्षीय बेटा धीरेन्द्र और चंद्रपुरा निवासी अजय कुमार की 16 वर्षीय पुत्री सोनिया करीब ढाई माह से साथ रह रहे थे। दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह के दौरान हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। शुरू में परिजनों ने विरोध किया, मगर सोनिया की जिद के आगे पिता को झुकना पड़ा और उसने बेटी को धीरेन्द्र के पास छोड़ दिया। बीती देर रात सोनिया ने कोल्डड्रिंक पीने की जिद की। धीरेन्द्र कोल्डड्रिंक लेकर आया, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

प्रेमी को देखकर प्रेमिका ने भी दे दी जान
गुस्से में सोनिया ने बोतल फेंक दी, जिससे आहत होकर धीरेन्द्र ऊपर वाले कमरे में गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब सोनिया कमरे में पहुँची और प्रेमी को फंदे पर झूलता देखा तो घबरा गई। उसने तुरंत नीचे जाकर घर में मौजूद दादी को जानकारी दी। मोहल्ले वालों को बुलाया गया, लेकिन जब तक सभी ऊपर पहुँचते, सोनिया ने भी नीचे के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

ढाई महीने में ही प्रेम प्रसंग का हो गया अंत
घटना की सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सिंह मौके पर पहुँचे। नायब तहसीलदार आलोक मिश्रा की मौजूदगी में शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेजा गया। इस हृदय विदारक घटना से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे और साथ जीने मरने की कसमें खाया करते थे, इनकी मोहब्बत ढाई महीने में परवान भी न बढ़ पाए और दोनों की मौत से मातम पसर गया।

 शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा
एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि कोल्डड्रिंक के मामूली विवाद में दोनों ने फांसी लगाई जिससे उनकी मौत हो गई है। शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।    घटना के समय धीरेन्द्र के माता-पिता शादी समारोह में शामिल होने बाहर गए हुए थे, जबकि बड़ा भाई दिल्ली में रहता है। इस मामले को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!