‘देश संविधान से चलेगा, मन-विधान से नहीं...’ अखिलेश बोले- सामाजिक न्याय का राज स्थापित करना आज की जरूरत

Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Apr, 2025 02:02 AM

the country will run by the constitution not by wills  akhilesh said

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘सामाजिक न्याय का राज’ आज की जरुरत है जिसका असली मतलब है संविधान की बराबरी की भावना और समता-समानता के सिद्धांतों की सही में स्थापना करना है और इसी से नागरिकों के अधिकारों की सही में रक्षा हो...

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘सामाजिक न्याय का राज’ आज की जरुरत है जिसका असली मतलब है संविधान की बराबरी की भावना और समता-समानता के सिद्धांतों की सही में स्थापना करना है और इसी से नागरिकों के अधिकारों की सही में रक्षा हो पायेगी।
PunjabKesari
सामाजिक न्याय के माध्यम से ही हम भेदभाव व सामाजिक असमानता को समाप्त कर सकते हैं
यादव ने सोमवार को कहा कि सामाजिक न्याय के राज से नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा होगी और सरकार की असीमित शक्तियां सीमित होंगी, जिससे उनकी मनमर्जी का राज ख़त्म होगा। फिर देश संविधान से चलेगा, मन-विधान से नहीं। सामाजिक न्याय के माध्यम से ही हम भेदभाव व सामाजिक असमानता को समाप्त कर सकते हैं और एक न्यायपूर्ण समाज के निर्माण के सपने को पूरा कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने में शिक्षा और आर्थिक सुधार महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे हैं। इसीलिए शिक्षा और आर्थिक सुधार के लिए लगातार कोशिश करनी होगी और इनके महत्व को समझकर पीडीए समाज को और भी अधिक शिक्षित करना होगा, साथ ही आर्थिक साक्षरता को भी बढ़ाना होगा, जिससे कोई भी उनका सामाजिक व आर्थिक उत्पीड़न न कर सके।
PunjabKesari
सत्ता पर भी हर तरह से शांतिपूर्ण दबाव डालना होगा
अखिलेश यादव ने कहा कि इससे समाज में व्यक्तिगत स्तर पर आत्म-सशक्तीकरण होगा। अंतिम छोर पर खड़े निर्बल और असहाय को जब ये भरोसा होगा कि सिर्फ़ देश का न्याय ही नहीं, सामाजिक न्याय भी उनके साथ है तो व्यक्ति पूरी शक्ति और उत्साह से देश के निर्माण में अपने स्तर का अंशदान करेगा। यही सच्ची देशभक्ति को जन्म देगा। सामाजिक न्याय के राज की स्थापना के लिए सबसे पहली शर्त ये है कि सबको एकजुट होकर स्वयं संविधान का सम्मान करते हुए, उसे उसके मूल मूल्यों और भावना के साथ लागू करने के लिए ह्यपीडीएह्ण समाज को अपनी एकता की शक्ति दिखाते हुए, सत्ता पर भी हर तरह से शांतिपूर्ण दबाव डालना होगा।

हमें पढ़ाई-लिखाई के महत्व को समझना होगा
सपा अध्यक्ष ने कहा कि हम सबको मिलकर सामाजिक सुधार के लिए काम करना होगा और सामाजिक गैर बराबरी व असमानता को दूर करने की शुरूआत अपने-अपने स्तर पर करनी होगी। हमें पढ़ाई-लिखाई के महत्व को समझना होगा और अपने ह्यपीडीएह्ण समाज को लगातार आंतरिक संपर्क और संदेश के माध्यम से और भी अधिक जागरूक बनाना होगा। जिससे हम अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकर और भी सतर्क, सचेत व सजग हो सकें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!