आजम खान से मिले स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, बोले- ‘इमरजेंसी से भी अधिक हुआ अत्याचार’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Oct, 2025 03:19 AM

swami prasad maurya who met azam khan targeted the bjp government

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की सीतापुर जेल से रिहाई के बाद सियासी हलचल तेज़ हो गई है। शनिवार को अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रामपुर पहुंचे और आजम खान से उनके आवास पर मुलाकात की। यह भेंट करीब दो घंटे तक चली,...

Rampur News, (रवि शंकर): सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की सीतापुर जेल से रिहाई के बाद सियासी हलचल तेज़ हो गई है। शनिवार को अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रामपुर पहुंचे और आजम खान से उनके आवास पर मुलाकात की। यह भेंट करीब दो घंटे तक चली, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला।
PunjabKesari
"आजम खान के साथ इमरजेंसी से भी ज़्यादा अत्याचार"
स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने आजम खान और उनके परिवार पर जानबूझकर दर्जनों झूठे मुकदमे लादे। “मुर्गी चोरी, बकरी चोरी जैसे बेहूदा आरोपों में सालों तक जेल में डालना लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में भी ऐसा नहीं हुआ था,”।

राजनीति में कुछ भी संभव है
जब मौर्य से पूछा गया कि क्या उनकी यह मुलाकात राजनीतिक संकेत देती है, तो उन्होंने जवाब दिया, “राजनीति में कुछ भी हो सकता है, लेकिन अभी इस पर कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी। देखिए आगे क्या होता है।”

2027 चुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना
स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2027 विधानसभा चुनाव में भाजपा को हटाना जरूरी है। “बेरोजगारी चरम पर है, किसान परेशान हैं और स्कूल बंद किए जा रहे हैं। कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। उत्तर प्रदेश हत्या, अपहरण, महिला उत्पीड़न और दलित अत्याचार में नंबर एक राज्य बन गया है,”।

सपा से गठबंधन पर क्या बोले मौर्य?
2027 में समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर मौर्य ने कहा कि अभी सभी 403 विधानसभा सीटों पर उनकी पार्टी तैयारी कर रही है। गठबंधन पर निर्णय 2026 के पंचायत चुनावों के बाद लिया जाएगा।

सपा के मोहिबुल्लाह पर टिप्पणी से इंकार
सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी द्वारा आजम खान पर की गई टिप्पणी पर मौर्य ने कहा, “यह समाजवादी पार्टी का आंतरिक मामला है, मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।”

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!