Edited By Purnima Singh,Updated: 05 Dec, 2025 02:47 PM

बॉलीवुड के ‘हीरो’ धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और अस्पताल से लौटने के बाद घर पर अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके दोनों परिवारों और 13 नाती-पोतों के बीच उनकी 450 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को लेकर...
UP Desk : बॉलीवुड के ‘हीरो’ धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और अस्पताल से लौटने के बाद घर पर अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके दोनों परिवारों और 13 नाती-पोतों के बीच उनकी 450 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
'नहीं मारा जाएगा ईशा-अहाना का हक'
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से सनी, बॉबी, अजीता और विजेता हैं, जबकि दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से ईशा और अहाना देओल हैं। सनी देओल ने साफ किया है कि धर्मेंद्र की सभी संपत्ति उनके सभी बच्चों में बराबर बांटी जाएगी और ईशा-अहाना का हक किसी भी तरह से मारा नहीं जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र के पास लोनावला में बड़ा फार्महाउस, मुंबई के जूहू में आलीशान बंगला, ‘सनी साउंड्स’ स्टूडियो, ‘विजेता फिल्म्स’ प्रोडक्शन कंपनी, कई रेस्टोरेंट और निजी निवेश थे। इसके अलावा उनका पारिवारिक जीवन भी चर्चा में रहा। हेमा मालिनी और उनकी बेटियों की प्रेयर मीट में अनुपस्थिति ने विवादों को हवा दी, लेकिन परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि धर्मेंद्र अपने बच्चों को समान दर्जा देते थे।
यह भी पढ़ें : बेटी का कमरा साफ कर रही थी मां, तभी मिली सीक्रेट डायरी, पढ़ते ही हो गई सन्न; पन्नों ने खोला खौफनाक राज़, सच जान दहला परिवार, रुला देगी कहानी
UP Desk : 18 वर्षीय दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा की हत्या को पांच महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब उसके कमरे से मिली एक डायरी ने मामले में चौंकाने वाला नया मोड़ ला दिया है। छात्रा की मां को यह डायरी तब मिली, जब वह बेटी का कमरा साफ कर रही थीं। किताबों के बीच छुपी इस डायरी में लिखे पन्ने पढ़कर परिवार सन्न रह गया क्योंकि इसमें बेटी ने अपने बचपन से जुड़ा वह ज़ख्म दर्ज किया था, जिसे उसने जीवन भर किसी से साझा नहीं किया .... पढ़ें पूरी खबर.....