अमरोहा में मामूली विवाद के चलते छात्र की चाकू मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश जारी

Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Oct, 2023 03:56 PM

student stabbed to death

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर सोमवार रात मामूली झगड़े के बाद चाकू से गोदकर एक छात्र की हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद  हत्यारा मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद घटनास्थल...

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर सोमवार रात मामूली झगड़े के बाद चाकू से गोदकर एक छात्र की हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद  हत्यारा मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः 'पत्रकारों के आवासों पर छापे 'हारती हुई भाजपा' की निशानी', अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज

पुलिस क्षेत्राधिकारी नौगावां सादात अंजलि कटारिया ने मंगलवार को बताया कि थाना नौगावां सादात क्षेत्र के मौहल्ला अलीनगर में रियाजुल हसन का परिवार रहता है। उनके परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटे और तीन बेटियां हैं। जिनमें सबसे बड़ा बेटा मोहम्मद अली (21) 11वीं कक्षा का छात्र था। पीड़ित परिजनों द्वारा थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक कल रात मोहम्मद अली फोन काल सुनने के बाद नई बस्ती स्थित मोबाइल दुकान पर चला गया, जहां उसकी दुकानदार अमीर आज़म से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR समेत यूपी के कई जि​लों में ​महसूस किए गए भूकंप के झटके, भूकंप का केंद्र रहा नेपाल   ​

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
आरोप है कि कहासुनी के दौरान अमीर आज़म ने मोहम्मद अली के पेट में चाकू घोंपकर उसे घायल कर दिया। जिससे मोहम्मद अली ज़मीन पर गिर पड़ा। घटना की जानकारी होने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मोहम्मद अली को घायलावस्था में इलाज के लिए मुरादाबाद ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक छात्र के चाचा सिकंदर आलम की तहरीर पर अमीर आलम और कौकब के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। नामजद आरोपियों की तलाश में तीन टीमें बनाई गई हैं। आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!