Edited By Pooja Gill,Updated: 05 May, 2025 04:31 PM

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर बीएससी की एक छात्रा छेड़खानी से इतनी परेशान थी कि उसने तंग आकर मौत को गले लगाने का फैसला कर लिया। छेड़खानी से तंग आकर...
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर बीएससी की एक छात्रा छेड़खानी से इतनी परेशान थी कि उसने तंग आकर मौत को गले लगाने का फैसला कर लिया। छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, यह घटना इटावा के थाना ऊसराहार के अंतर्गत कदमपुर गांव की है। यहां की रहने वाली एक बीएससी की छात्रा को एक युवक हर रोज परेशान करता था। जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने रिज़वान नाम के युवक पर आरोप लगाया है। वहीं, इस घटना के बाद हिंदू संगठनों में भी आक्रोश है। हिंदू संगठनों और परिजनों का कहना है कि रिज़वान आए दिन प्रिया तिवारी का पीछा करता था और उसे परेशान करता था, जिससे तंग आकर उसने जहर खाकर जान दे दी।
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
हिंदू संगठनों और परिजनों का ये भी आरोप है कि मामले की कई बार थाना अध्यक्ष मंसूर अहमद से शिकायत की गई थी, लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। आरोपी मुस्लिम होने की वजह से थाना अध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में छात्रा और परेशान हुई और उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया। वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। मुख्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भी भेज दिया गया है। वहीं, लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष को भी सस्पेंड कर दिया गया है।