पुलिस मुठभेड़ में मारा गया 1लाख का इनामी बदमाश, हत्या समेत कई अपराधिक मामलों में था वांछित

Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Apr, 2025 10:54 AM

a criminal with a bounty of rs 1 lakh killed in a police

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) और मैनपुरी पुलिस के साझा अभियान में इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू मारा गया। ये आरोपी एक लाख का इनामी था और कई मामलों में वांछित था...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) और मैनपुरी पुलिस के साझा अभियान में इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू मारा गया। ये आरोपी एक लाख का इनामी था और कई मामलों में वांछित था। पुलिस कब से इसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने एक बयान जारी कर बताया कि मैनपुरी पुलिस व एसटीएफ की आगरा इकाई के संयुक्त अभियान में हत्या के मामले में वांछित जितेंद्र उर्फ जीतू मारा गया। 

हत्या समेत कई गंभीर मामले थे दर्ज 
जितेंद्र हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र में पहाड़पुर का निवासी था। हाथरस जिले के हाथरस जंक्शन थाने में उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। डीजीपी के अनुसार, मैनपुरी जिले के थाना एलाउ अंतर्गत तारापुर कट पुलिया पर हुई पुलिस मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी घायल हो गया। 

32 बोर की पिस्तौल, कई खोखा व कारतूस बरामद 
डीजीपी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक अवैध 32 बोर की पिस्तौल, कई खोखा व कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद हुई। उन्होंने बताया कि घायल आरोपी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मारे गए बदमाश की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!