प्रयागराज में रिटायर्ड FCI अफसर और पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या, घर के मेन गेट पर ताला लगाकर भागे हत्यारे; आरोपियों की तलाश में जुटी SOG

Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Apr, 2025 10:51 PM

retired fci officer and his wife stabbed to death in prayagraj

प्रयागराज के नैनी इलाके के ADA  कालोनी में घर के अंदर बुजुर्ग पति पत्नी पर चाकूओं से हमला कर दिया गया। इस हमले मे रिटायर्ड FCI अधिकरी अरुण कुमार की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।...

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): प्रयागराज के नैनी इलाके के ADA  कालोनी में घर के अंदर बुजुर्ग पति पत्नी पर चाकूओं से हमला कर दिया गया। इस हमले मे रिटायर्ड FCI अधिकरी अरुण कुमार की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
PunjabKesari
आसपास के लोगों ने ज़मीन पर खून के छींटे देखे तो उड़े होश
बता दें कि हमला जिसने भी किया उसने घर का दरवाज़ा बंद करके चाकुओं से दोनों पर कई वार किया और वारदात के बाद दरवाज़ा बंद करके भाग निकला। आसपास के लोगों ने ज़मीन पर खून के छींटे देखे तो खिड़की से झांक कर देखा तो दोनों लोग खून से लतपथ पड़े थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों क़ो अस्पताल भेजा हालांकि अरुण की मौत हो चुकी थी जबकि पत्नी मीना ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वारदात क्यों की गई ये अभी साफ नही हैं। पुलिस को कई क्लू मिले हैं जिस पर जांच हो रही हैं। दिन में इस तरह के हमले की खबर पूरे इलाके में फ़ैल गई, लोग भीड़ लगा कर मौके पर जुटे रहे।
PunjabKesari
मोबाइल की कॉल डिटेल और दुश्मनी का पता लगा रही पुलिस
पुलिस और फरेंसिक टीम भी घर के बाहर और अंदर की जांच कर रही हैं लेकिन अभी तक वारदात की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस क़ो ये भी पता चला है की दोनों पति-पत्नी ने कुछ लोगों क़ो काम के लिए बुलाया था पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही हैं। इसके आलवा पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल और इनकी दुश्मनी का भी पता लगा रही है। DCP विवेक यादव ने हमलावर क़ो पकड़ने के लिए नैनी पूलिस के अलावा SOG क़ो भी लगाया हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!