Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Apr, 2025 10:51 PM

प्रयागराज के नैनी इलाके के ADA कालोनी में घर के अंदर बुजुर्ग पति पत्नी पर चाकूओं से हमला कर दिया गया। इस हमले मे रिटायर्ड FCI अधिकरी अरुण कुमार की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।...
Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): प्रयागराज के नैनी इलाके के ADA कालोनी में घर के अंदर बुजुर्ग पति पत्नी पर चाकूओं से हमला कर दिया गया। इस हमले मे रिटायर्ड FCI अधिकरी अरुण कुमार की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

आसपास के लोगों ने ज़मीन पर खून के छींटे देखे तो उड़े होश
बता दें कि हमला जिसने भी किया उसने घर का दरवाज़ा बंद करके चाकुओं से दोनों पर कई वार किया और वारदात के बाद दरवाज़ा बंद करके भाग निकला। आसपास के लोगों ने ज़मीन पर खून के छींटे देखे तो खिड़की से झांक कर देखा तो दोनों लोग खून से लतपथ पड़े थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों क़ो अस्पताल भेजा हालांकि अरुण की मौत हो चुकी थी जबकि पत्नी मीना ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वारदात क्यों की गई ये अभी साफ नही हैं। पुलिस को कई क्लू मिले हैं जिस पर जांच हो रही हैं। दिन में इस तरह के हमले की खबर पूरे इलाके में फ़ैल गई, लोग भीड़ लगा कर मौके पर जुटे रहे।

मोबाइल की कॉल डिटेल और दुश्मनी का पता लगा रही पुलिस
पुलिस और फरेंसिक टीम भी घर के बाहर और अंदर की जांच कर रही हैं लेकिन अभी तक वारदात की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस क़ो ये भी पता चला है की दोनों पति-पत्नी ने कुछ लोगों क़ो काम के लिए बुलाया था पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही हैं। इसके आलवा पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल और इनकी दुश्मनी का भी पता लगा रही है। DCP विवेक यादव ने हमलावर क़ो पकड़ने के लिए नैनी पूलिस के अलावा SOG क़ो भी लगाया हैं।