Edited By Imran,Updated: 01 May, 2025 05:10 PM

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रेमी के घर पर लड़की का शव बरामद हुआ है। मृतका की बहन का आरोप है कि उसके साथ रेप किया गया फिर उसकी हत्या की गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रेमी के घर पर लड़की का शव बरामद हुआ है। मृतका की बहन का आरोप है कि उसके साथ रेप किया गया फिर उसकी हत्या की गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि यह घटना महानगर इलाके की है, यहां पर एक में एक छात्रा का ब्वॉयफ्रेंड के घर पर संदिग्ध हालात में शव मिला है। आरोप लगाया जा रहा है कि छात्रा को जबरन घर लाया गया है उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। जब छात्रा विरोध की तो उसकी हत्या कर दी गई।
फिलहाल इस मामले में पुलिस घटना स्थल से सबूत जुटा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले में रेप और हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रेप के बाद हत्या और सुसाइड समेत अन्य एंगल पर मामले की जांच कर रही है।