ताजमहल में बम की अफवाह से हड़कंप, झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 04 Mar, 2021 05:57 PM

stirred by rumor of bomb in taj mahal false

उत्तर प्रदेश की ताज नगरी में स्थित ताजमहल में बम रखने की झूठी सूचना से कुछ समय के लिये हड़कंप मच गया। झूठी सूचना देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरूवार सुबह पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर एक गुमनाम फोन से सूचना मिली...

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताज नगरी में स्थित ताजमहल में बम रखने की झूठी सूचना से कुछ समय के लिये हड़कंप मच गया। झूठी सूचना देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरूवार सुबह पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर एक गुमनाम फोन से सूचना मिली कि ताजमहल में बम लगाया गया है जो कभी भी फट सकता है। इसके बाद ताजमहल परिसर से पर्यटकों को बाहर निकाला जाने लगा और सुरक्षा की द्दष्टि ये सारे द्वार सील कर दिये गये। विश्व प्रसिद्ध स्मारक का कोना कोना ताज की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ और आगरा पुलिस के जवानो में खंगाला।

इस बीच पुलिस ने गुमनाम फोन करने वाले शख्स का पता सर्विलांस के जरिये लगा लिया और उसे फिरोजाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार शख्स की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। युवक सेना भर्ती रद्द होने की वजह से नाराज था और इसी वजह से उसने फेक कॉल की थी। उधर, ताजमहल से बाहर किये जाने पर कुछ पर्यटकों ने एतराज किया वहीं कुछ खुद ही बाहर को भागते नजर आये। आगरा के पुलिस महानिरीक्षक सतीश गणेश ने बताया कि ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी महज अफवाह निकली। पुलिस ने एहतियात के तौर पर ताज परिसर को खंगाला था जहां कोई भी विस्फोटक नहीं मिला। शरारत करने वाले युवक का पता लगा लिया गया है। उसके खिलाफ सख्त कारर्वाई की जायेगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!