मैनपुरी के SP ने बताया नायाब तरीका, कहा-'स्वदेशी अपनाओ! कोरोना भगाओ

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 24 Apr, 2020 06:20 PM

sp of mainpuri told a unique way said   adopt indigenous shove corona

भय का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। लिहाजा पूरे देश में लॉकडाउन है। वहीं लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वालों की भी कोई कमी नहीं है। इस बीच मैनपुरी के एसपी अजय कुमार ने लोगों को समझाने व कोरोना वायरस से बचने का नायाब...

मैनपुरीः भय का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। लिहाजा पूरे देश में लॉकडाउन है। वहीं लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वालों की भी कोई कमी नहीं है। इस बीच मैनपुरी के एसपी अजय कुमार ने लोगों को समझाने व कोरोना वायरस से बचने का नायाब तरीका बताया है। वह स्वदेशी के मंत्र से कोरोना को हराने का दावा कर रहे हैं। उनका मंत्र है कि स्वदेशी का महामंत्र, हारेगा कोरोना तंत्र। उन्होंने कहा कि इस मंत्र का 'पालन करें तो कोरोना पराजित होकर भाग जाएगा। SP अजय कुमार ने स्वदेशी अपनाओ ! कोरोना भगाओ का पूरा मतलब बताया जो इस प्रकार है-

स्व-स्वच्छता: ख़ास तौर पर हाथों की स्वच्छता बहुत ज़रूरी।
द-दूरी: एक दूसरे से कम से कम 6 फ़ीट की दूरी रखें।
इ-इच्छाशक्ति: घर में बैठे रहने के लिए इच्छा शक्ति की मजबूती ज़रूरी है। 14 से 28 दिन तक परिवार से दूर क्वारंटाइन में रहने से अच्छा है कि अपने घर में ही बैठ लिया जाए।
श- शारीरिक शक्ति : पौष्टिक खाएं,  तले-भुने, मिर्च-मसालेदार, गरिष्ठ व मांसाहारी भोजन से परहेज करें।
ई-ईमानदारी : ईमानदारी से लॉकडाउन का पालन करें। पुलिस को देखकर छिप जाना और फिर पुलिस के जाते ही बेवजह घूमने लग जाना, यह बेईमानी व अनुशासनहीनता है। समाज के साथ छल और देश के साथ धोखा है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!