बस्ती में बुलडोजर कार्रवाई से हड़कंप: HC के आदेश पर सपा नेता इरशाद अहमद का मकान ध्वस्त, कहा- ‘बीजेपी नेताओं के दबाव में निशाना बनाया गया’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 Jul, 2025 05:59 PM

sp leader irshad ahmed s house demolished on the orders of the high court

हाइकोर्ट के निर्देश पर सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इरशाद अहमद के घर पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया तो हड़कंप मच गया। बुलडोजर कार्यवाही के दौरान इरशाद घर पर मौजूद नहीं थे और वे परिवार के साथ अजमेर गए हुए थे। इसी दौरान सदर तहसील के अधिकारी...

Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): हाइकोर्ट के निर्देश पर सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इरशाद अहमद के घर पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया तो हड़कंप मच गया। बुलडोजर कार्यवाही के दौरान इरशाद घर पर मौजूद नहीं थे और वे परिवार के साथ अजमेर गए हुए थे। इसी दौरान सदर तहसील के अधिकारी पहुंचे और बुलडोजर से बंजर की जमीन में बने उनके मकान को ध्वस्त कर दिया। इरशाद अहमद ने बताया कि उनके मकान के अंदर एक करोड़ का सामान भी रखा था जिसका नुकसान हो गया। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने प्रशासन की इस कार्यवाही को पक्षपात पूर्ण कार्यवाही बताए हुए कहा उनके अगल-बगल भी कई लोग गड्ढे की जमीन पर मकान बनाए हुए हैं मगर बुलडोजर का एक्शन उन पर नहीं हुआ और उन्हें बिना नोटिस दिए और सपा नेता होने की वजह से कार्यवाही कर दी गई।
PunjabKesari
जब तक इरशाद अहमद नोटिस का कोई जवाब दे पाते तब तक बुलडोजर चल गया
दरअसल, यह पूरा मामला सदर तहसील के मदारपुर गांव से जुड़ा हुआ है। जहां सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इरशाद अहमद का मकान बना हुआ था। इसी गांव के बंजर जमीन गाटा संख्या 373 और 374 पर इरशाद अहमद का कब्जा था, जिसको लेकर हाइकोर्ट में सुनवाई चल रही। इसी दौरान हाइकोर्ट ने जिला प्रशासन को आदेशित किया प्रकरण का निपटारा कराकर अवगत कराए। जिसके बाद प्रशासन ने कार्यवाही शुरू करते हुए इरशाद के कब्जे वाली जमीन की पैमाईश कराई, इसके बाद नोटिस देकर कब्जा खाली करने का फरमान सुना दिया। जब तक इरशाद अहमद नोटिस का कोई जवाब दे पाते तब तक उनके अवैध कब्जे पर बुलडोजर चल गया। नायब तहसीलदार स्वाति सिंह राजस्व और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया और रिपोर्ट डीएम को भेज दी।
PunjabKesari
सपा नेता होने की वजह से निशाना बनाया गया
सपा नेता जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा इरशाद अहमद ने बताया कि उन्हें नोटिस नहीं मिली और उनकी अपील पर प्रशासन ने सुनवाई भी नहीं किया। बताया कि पहले चिन्हांकन किया जाना चाहिए था मगर ऐसा नहीं किया गया। बंजर की जमीन पर सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि काफी लोगों का कब्जा है। गाटा संख्या 372, 373, 374, 375, 376 पर भी अवैध निर्माण हो गए हैं मगर उन कब्जों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। सपा नेता होने की वजह से सिर्फ उन्हें बीजेपी नेताओं के दबाव में निशाना बनाया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!