Edited By Purnima Singh,Updated: 10 Jan, 2025 03:13 PM
समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान बबलू ने कैंसर से पीड़ित हो कर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सपा नेता मौलवीगंज के रहने वाले थे और काफी समय से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे। शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे मरने से पहले...
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान बबलू ने कैंसर से पीड़ित हो कर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सपा नेता मौलवीगंज के रहने वाले थे और काफी समय से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे। शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे मरने से पहले उन्होंने एक व्हाट्सएप मैसेज किया, जिसमें लिखा था ‘दुआओं में याद रखना।' इसके बाद उन्होंने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर जान दे दी। गोली की आवाज सुनकर घरवाले दौड़ते पहुंचे। खून से लथपथ मुजीबुर्रहमान को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कैंसर की वजह से दी जान
घटना की सूचना मिलते ही पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्यों का संकलन किया। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया कैंसर से पीड़ित होने की वजह से आत्महत्या करने की बात निकल कर सामने आ रही है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है।