Sonu Kakkar ने Neha Kakkar और Tony Kakkar से तोड़ा रिश्ता, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'मैं अब टोनी-नेहा की बहन नहीं हूं...'

Edited By Purnima Singh,Updated: 13 Apr, 2025 06:35 PM

sonu kakkar broke ties with neha kakkar and tony kakkar

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बॉलीवुड पर राज करने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ ने हाल ही में एक ऐसा ऐलान किया है.....

लखनऊ : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बॉलीवुड पर राज करने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ ने हाल ही में एक ऐसा ऐलान किया है, जिसने पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। फैंस में भी काफी हलचल मच गई है। 

सोनू कक्कड़ ने टोनी और नेहा से तोड़ा रिश्ता 
सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि अब उनका अपने भाई टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ से कोई संबंध नहीं रहा। इस पोस्ट में उन्होंने इस फैसले को एक "गहरे भावनात्मक आघात और निराशा" का नतीजा बताया। हालांकि उन्होंने इसके पीछे की वजह को स्पष्ट नहीं किया। 

PunjabKesari

पोस्ट डिलीट लेकिन सवाल बरकरार
बता दें कि पोस्ट शेयर करने के कुछ ही देर बाद सोनू कक्कड़ ने उसे डिलीट भी कर दिया। इसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर कोई नई पोस्ट या सफाई नहीं दी है। लेकिन सवाल अब भी बरकरार हैं। सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या वाकई रिश्तों में दरार आ गई है या ये सब सिर्फ एक इमोशनल पल का नतीजा था? 

सोशल मीडिया पर सिंगर ने भाई-बहन को अब भी किया हुआ फॉलो 
वहीं सोशल मीडिया यूज़र्स ने ये भी गौर किया कि सोनू अभी भी इंस्टाग्राम पर नेहा और टोनी को फॉलो कर रही हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह महज एक भावनात्मक क्षण हो सकता है और शायद आने वाले समय में सब कुछ सामान्य हो जाए।

सोशल मीडिया पर हंगामा
जैसे ही सोनू का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस के बीच हलचल मच गई। लोग जानने के लिए बेताब हो गए कि आखिर तीनों भाई-बहनों के बीच ऐसा क्या हो गया कि रिश्ता तोड़ने तक की नौबत आ गई। सोनू के पोस्ट पर यूज़र्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ यूज़र्स ने इसे परिवारिक विवाद कहा, तो कुछ ने इसे इमोशनल ब्रेकडाउन बताया। कई लोगों ने सोनू का समर्थन किया, तो कुछ ने परिवार को दोबारा जोड़ने की अपील की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!