Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Nov, 2025 11:02 AM

Agra News: ताजनगरी आगरा में एक मुस्लिम कैब ड्राइवर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो ताजमहल से करीब...
Agra News: ताजनगरी आगरा में एक मुस्लिम कैब ड्राइवर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो ताजमहल से करीब स्थित पुरानी मंडी मेट्रो स्टेशन की पार्किंग का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुस्लिम कैब ड्राइवर को ‘जय श्रीराम’ बोलने का दबाव बना रहे है। लेकिन, जब उसने मना किया तो कुछ युवकों ने उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की।
‘जय श्रीराम’ बोलने का बनाया दबाव
जानकारी के मुताबिक, 58 वर्षीय कैब ड्राइवर मोहम्मद रईस अपनी गाड़ी पार्क कर रहे थे। तभी बाइक पर आए दो युवक उन्हें रोक लेते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वे रईस पर जबरन ‘जय श्रीराम’ बोलने का दबाव बनाते हैं। रईस के इनकार करने पर युवकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। साथ ही यह कहते हुए वीडियो भी रिकॉर्ड किया-“तू दो–तीन दिन में जय श्रीराम बोलेगा।”
वीडियो हो रहा जमकर वायरल
यह घटना 24 नवंबर की शाम की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इसका विरोध कर रहे हैं। घटना के बाद रईस थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना ताजगंज पुलिस और मेट्रो स्टेशन सुरक्षा टीम ने मिलकर जांच शुरू की। सीसीटीवी देखने पर पुष्टि हुई कि घटना पुरानी मंडी मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में ही हुई थी।
पुलिस की कार्रवाई
डीसीपी सिटी अली अब्बास ने बताया कि रईस केरल से आए पर्यटकों को छोड़ने आए थे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है और धार्मिक उकसावे व हिंसा किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।