सहारनपुर में खौफनाक खेल: सपेरे की मौत के पीछे यूट्यूबर का 'कोबरा स्टंट'? वीडियो सामने आते ही मचा हड़कंप!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Dec, 2025 06:54 AM

snake charmer dies family accuses youtuber of forcing him to be bitten by cobra

Saharanpur News: सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ इलाके से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां गांव-गांव जाकर बीन बजाकर चूरन और सूरमा बेचने वाले 34 वर्षीय सिकंदरनाथ की मौत कोबरा के काटने से हो गई। परिवार का आरोप है कि एक यूट्यूबर, जो खुद को 'सांप...

Saharanpur News: सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ इलाके से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां गांव-गांव जाकर बीन बजाकर चूरन और सूरमा बेचने वाले 34 वर्षीय सिकंदरनाथ की मौत कोबरा के काटने से हो गई। परिवार का आरोप है कि एक यूट्यूबर, जो खुद को 'सांप रेस्क्यूअर' बताता है, उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सिकंदरनाथ को जबरन कोबरा से कटवाया और घंटों तक उसे यातना दी।

वीडियो में दिखा यूट्यूबर मोहित को उकसाते हुए
परिजनों ने पुलिस को जो वीडियो दिया है, उसमें आरोपी मोहित कुमार हाथ में कोबरा लिए सिकंदरनाथ को बार-बार उकसाता हुआ नजर आ रहा है। वह कहता है कि अगर तुम सच में सपेरा हो तो कोबरा से कटवाओ और अपनी दवा से खुद को ठीक करके दिखाओ। जब सिकंदर ने मना किया तो आरोपियों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। सिकंदर के छोटे भाई करण के साथ मारपीट भी की गई। परिवार का दावा है कि दोनों भाइयों को कई घंटों तक बंधक बनाकर रखा गया और इस दौरान जबरन कोबरा से कटवाने का वीडियो बनाया गया।

इलाज कराने की बजाय गाड़ी में घुमाते रहे
परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सांप के काटने के बाद आरोपियों ने सिकंदरनाथ को अपनी गाड़ी में बैठाया और अलग-अलग जगहों पर घुमाते रहे, जिससे शरीर में जहर तेजी से फैल जाए। एक वीडियो में यह भी दिखता है कि आरोपी सिकंदर के हाथ में बंधी पट्टी को खुद ही खुलवा रहे हैं। जब उसकी हालत बहुत खराब हो गई, तो आरोपी उसे सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। छोटे भाई करण ने किसी तरह घरवालों को फोन किया। परिवार मौके पर पहुंचा और सिकंदर को बिजनौर के अस्पताल ले गया, जहां से उसे मेरठ रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम में साफ हुआ कि मौत सांप के जहर से हुई है।

परिवार का आरोप— जातिसूचक गालियां दी गईं, जानबूझकर टॉर्चर किया गया
मृतक के भाई सागरनाथ ने बताया कि सिकंदर और उसका छोटा भाई करण गणेशपुर में खेल दिखाने और दवाइयों का प्रचार करने गए थे। तभी मोहित, संजीव और उनके साथी पहुंचे और सिकंदर पर दबाव डाला कि वह उनके कोबरा से कटवाए। सागरनाथ का आरोप है कि आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दीं और धमकी दी कि “अगर तुम नहीं कटवाओगे तो हम तुम्हारे भाई को कटवाएंगे… मर भी गए तो कुछ नहीं होगा, क्योंकि तुम नीची जाति के हो।”

25 दिन बाद भी आरोपी फरार, परिवार न्याय की गुहार में
इस घटना से मृतक की गर्भवती पत्नी, दो बेटियां और एक छोटा बेटा बेसहारा हो गए हैं। परिवार का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद मुख्य आरोपी मोहित और उसके साथी अब तक फरार हैं। आरोप है कि पुलिस ने भी शुरुआती दिनों में मामला दर्ज करने में काफी टालमटोल की। बाद में परिवार एसपी ऑफिस पहुँचा, तब जाकर केस दर्ज हुआ।

पुलिस का बयान— वीडियो और सबूतों के आधार पर जल्द गिरफ्तारी
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि 10 नवंबर को यह घटना हुई थी। जांच में सामने आया है कि मोहित ने 10 हजार रुपये की शर्त लगाई थी और सिकंदरनाथ को उकसाकर कोबरा से कटवाया। वीडियो फुटेज और गवाहों के बयान जांच का हिस्सा हैं। पोस्टमार्टम में भी सांप के जहर से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!