वीडियो बनाते समय चली मौत की गोली! 21 साल के शुभम की संदिग्ध मौत से हड़कंप—नाबालिग के हाथ में लाइसेंसी बंदूक कैसे पहुंची? परिवार के सवालों ने बढ़ाया रहस्य

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Dec, 2025 09:36 AM

shot while filming a video 21 year old shubham s suspicious death stirs panic

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक बड़ी लापरवाही ने 21 साल के युवक की जान ले ली। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित द्वारका सिटी में बीते मंगलवार शाम एक नाबालिग युवक लाइसेंसी बंदूक के साथ वीडियो.....

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक बड़ी लापरवाही ने 21 साल के युवक की जान ले ली। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित द्वारका सिटी में बीते मंगलवार शाम एक नाबालिग युवक लाइसेंसी बंदूक के साथ वीडियो बना रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। गोली पास में मौजूद शुभम नाम के युवक को लगी, जो गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शुभम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बंदूक जब्त कर ली है और नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है।

परिवार के सवाल—हत्या या दुर्घटना?
मृतक शुभम के परिजनों ने कई गंभीर सवाल उठाए हैं। शुभम के मामा राहुल ने कहा कि बंदूक हमेशा लॉकर में रखी रहती थी, नाबालिग के हाथ में वह कैसे पहुंची? बंदूक में कारतूस कैसे भरा गया? वीडियो बनाते समय अचानक गोली कैसे चल गई? और गोली करीब 10 मीटर दूर से शुभम की पीठ में कैसे लगी? परिवार का कहना है कि बिना ट्रिगर दबाए गोली नहीं चलती, इसलिए घटना संदिग्ध लगती है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या या दुर्घटना दोनों एंगल से जांच की मांग की है।

शुभम सुरक्षा गार्ड नहीं, देखरेख का काम करता था
परिजनों ने बताया कि शुभम वहां सुरक्षा गार्ड के रूप में नहीं, बल्कि एक मकान की देखभाल करने का काम करता था। उसके साथ रहने वाले दो लड़कों का कहना है कि बंदूक हमेशा लॉकर में रखी रहती थी। इसलिए नाबालिग के पास बंदूक कैसे पहुंची और उसने उसे लोड कैसे किया—यह बड़ा सवाल है। परिवार का कहना है कि वीडियो और फोटो में दोनों लड़के साथ दिखाई दे रहे हैं, इसलिए पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए गहराई से जांच जरूरी है।

पुलिस की जानकारी—वीडियो बनाते समय चली गोली
सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि शुभम (निवासी: बेहड़ा, थाना भोपा) अपने साथी के साथ वीडियो बना रहा था। लाइसेंसी असलहे के साथ वीडियो बनाते समय अचानक गोली चल गई। गोली लगने पर शुभम को बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फील्ड यूनिट और स्थानीय पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

नाबालिग हिरासत में, मुकदमा दर्ज—हर एंगल से जांच
पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाला नाबालिग हिरासत में है। लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली गई है। परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हर संभव एंगल से जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!