उमेश पाल को 21 फरवरी को मारने की कोशिश में थे शूटर...हत्या से पहले का सनसनीखेज VIDEO वायरल

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 03 May, 2023 03:43 PM

shooter was trying to kill umesh pal on february 21

उमेश पाल हत्याकांड से संबधित एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। शूटर्स 21 फरवरी को भी उमेश पाल की हत्या करने की तैयारी से आए थे। शूटर्स तय जगह पर पहुंच भी गए थे, लेकिन पुलिस की जीप ने पूरा प्लान ...

प्रगागराज: उमेश पाल हत्याकांड से संबधित एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। शूटर्स 21 फरवरी को भी उमेश पाल की हत्या करने की तैयारी से आए थे। शूटर्स तय जगह पर पहुंच भी गए थे, लेकिन पुलिस की जीप ने पूरा प्लान चौपट कर दिया। सभी शूटर उमेश के घर के गली के बाहर पहुंच गए थे, लेकिन उसी वक्त पुलिस जीप के आ जाने से वारदात को अंजाम नहीं दे सके थे। सीसीटीवी में शूटर उस्मान और गुलाम एक साथ नजर आ रहे हैं। ये सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 
PunjabKesari
इस वीडियो में अतीक अहमद और अशरफ के गुर्गों ने 21 फरवरी की शाम भी उमेश पाल को सुलेम सराय जयंतीपुर में घर के बाहर हमले की कोशिश की थी। सभी शूटर उनके घर की गली के बाहर पहुंच भी गए थे, लेकिन उसी वक्त पुलिस जीप के आ जाने से वारदात को अंजाम नहीं दे सके थे। सीसीटीवी में शूटर उस्मान और गुलाम एक साथ नजर आ रहे हैं। अरमान और गुड्डू मुस्लिम अलग बाइक पर हैं और क्रेटा कार भी दिखाई दे रही है। बदमाश उमेश पाल के पीछे पीछे उनके घर तक पहुंचे थे। उमेश पाल कार का गेट खोलकर अपने घर की तरफ जाते दिख रहे हैं और ठीक उसी समय बदमाशों की कार भी वहां पहुंच जाती है। बदमाश कोई वारदात कर पाते कि पुलिस की जीप दिखने के बाद उन्होंने अपना प्लान बदल दिया। 
PunjabKesari
ठीक ऐसा ही दृश्य 24 फरवरी को भी नजर आया जब शातिरों उमेश पाल पर हमले करके उसकी हत्या को अंजाम दिया था। विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह रहे उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को कर दी गई थी। हत्याकांड में उमेश के दोनों सरकारी गनर राघवेंद्र सिंह और संदीप निषाद की भी जान चली गई थी। शूटरों ने उमेश को उस समय गोली और बम मारकर मौत के घाट उतार दिया था जब वह कचहरी से अपने केस की पैरवी करने के बाद क्रेटा कार से घर पहुंचे थे। घर के पास बाहर सड़क पर कार से उतरते ही बदमाशों ने उनके ऊपर गोली और बम बरसाना शूरू कर दिया था। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!