Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Aug, 2025 01:51 PM

Baghpat News: उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के खेकड़ा कस्बे में एक ढाबे पर रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने ढाबा संचालक और आरोपी कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ......
Baghpat News: उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के खेकड़ा कस्बे में एक ढाबे पर रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने ढाबा संचालक और आरोपी कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो खेकड़ा कस्बे के पाठशाला रोड स्थित एक ढाबे का है, जिसे आबिद का ढाबा बताया जा रहा है। वीडियो में एक मुस्लिम युवक तंदूर पर रोटियां सेंकने से पहले रोटी पर थूकता हुआ नजर आ रहा है। उसी समय ढाबे के अंदर ग्राहक खाना खाते दिखाई दे रहे हैं।
कैसे आया मामला सामने?
यह वीडियो बीते शुक्रवार दोपहर करीब 12:15 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो को वहां खाना खाने गए एक व्यक्ति ने चुपचाप बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया। इसके बाद इलाके में 'थूक जिहाद' को लेकर माहौल गरमा गया और सोशल मीडिया पर भी चर्चा तेज हो गई।
अवैध ढाबे पर हो रहा था खाना परोसना
जिस ढाबे पर यह घटना हुई है, वह सड़क पर अवैध कब्जा करके बनाया गया था। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे कर्मचारी जानबूझकर रोटियों पर थूक रहा है और उन्हें तंदूर में सेंककर ग्राहकों को परोस रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
वीडियो के वायरल होते ही खेकड़ा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। ढाबे के कर्मचारी (जो रोटी पर थूक रहा था) और ढाबा मालिक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ जारी है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, इससे पहले भी खेकड़ा क्षेत्र में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। पाठशाला रोड पर इसी तरह तीन अलग-अलग घटनाओं में पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। बागपत जिले में अब तक 7 से ज्यादा बार 'थूक जिहाद' के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही हैं।
हिंदू संगठनों की मांग
वीडियो के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और मांग की है कि ऐसे अवैध रूप से चल रहे ढाबों पर कड़ी कार्रवाई हो। स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों की जांच की जाए। आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।