Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Jul, 2025 07:33 AM
Shamli News: उत्तर प्रदेश में शामली जिले के जलालाबाद इलाके के पीएम श्री स्कूल से बच्चों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार और मिड डे मील में घोटाले का मामला सामने आया है। इस स्कूल के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्होंने शिक्षा...
Shamli News (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश में शामली जिले के जलालाबाद इलाके के पीएम श्री स्कूल से बच्चों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार और मिड डे मील में घोटाले का मामला सामने आया है। इस स्कूल के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्होंने शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पहला वीडियो: छात्र का अपमान
पहले वीडियो में कक्षा 4 के छात्र निहाल वर्मा से उसकी ड्रेस उतारकर स्कूल की प्रधानाचार्या गीता ने पूरे क्लास के सामने दूसरे छात्र मोहम्मद अली खान को पहनाई। इसके बाद मोहम्मद अली को किताबें और पेंसिल देकर फोटो खिंचवाया गया। निहाल शर्म के मारे पूरे समय क्लास में चुपचाप बैठा रहा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके में इस घटना की बहुत आलोचना हो रही है।
दूसरा वीडियो: मिड डे मील में दूध में पानी मिलाना
दूसरे वीडियो में रसोई मर्मी दूध में पानी मिलाती दिख रही हैं। बताया गया है कि 30 लीटर दूध में करीब 20 लीटर पानी मिलाया जा रहा है। दूध की कीमत 60 रुपए प्रति लीटर है, जिससे प्रधानाचार्या गीता करीब 1200 रुपए की बचत कर रही हैं।
तीसरा वीडियो: फर्जी अटेंडेंस और मिड डे मील का झूठा दावा
तीसरे वीडियो में यह दिखाया गया है कि 11 जुलाई को स्कूल में ना आने वाली 18 छात्राओं की फर्जी हाजिरी लगाई गई है और उनके नाम पर मिड डे मील के खाने का खर्च दिखाया गया है।
घोटाले के मामलों में 2 बार निलंबित हो चुकी हैं प्रधानाचार्या गीता
अपर जिला अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इन सभी मामलों की जांच सदर एसडीएम हामिद हुसैन को दी गई है।दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, प्रधानाचार्या गीता पहले भी मिड डे मील घोटाले के मामलों में दो बार निलंबित हो चुकी हैं।