Natural नहीं Karishma kapoor के Ex Husband संजय कपूर की मौत ? मां रानी कपूर का बड़ा दावा, कंपनी को लैटर भेज किए सनसनीखेज खुलासे

Edited By Purnima Singh,Updated: 26 Jul, 2025 07:00 PM

sanjay kapoor s death is not natural

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड और देश के जाने-माने उद्योगपति संजय कपूर का जून 2025 में निधन हो गया था। इंग्लैंड के वार्सीयर में पोलो मैच के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली थी.......

UP Desk : बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड और देश के जाने-माने उद्योगपति संजय कपूर का जून 2025 में निधन हो गया था। इंग्लैंड के वार्सीयर में पोलो मैच के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली थी। शुरुआती रिपोर्ट्स में सामने आया था कि  एक मधुमक्खी निगल लेने के कारण वह अचानक बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई, लेकिन अब उनकी मां रानी कपूर ने इस घटना को सामान्य न मानते हुए मौत की असली वजह जानने की मांग की है।

मां ने SEBI और कंपनी को लिखा पत्र
संजय की मृत्यु के एक महीने बाद, उनकी मां रानी कपूर ने सोना कॉमस्टार और SEBI को एक औपचारिक पत्र लिख कर स्पष्ट किया कि संजय की मौत स्वाभाविक नहीं लगती। उन्होंने इसमें किसी छुपी साजिश की संभावना जताई है। रानी कपूर ने सोना कॉमस्टार की वार्षिक आम बैठक (AGM) को तत्काल स्थगित करने की अपील की है। उन्होंने तर्क दिया कि इस गहरे शोक और अस्पष्ट स्थिति में AGM आयोजित करना सही नहीं होगा। 

वकील का बयान
रानी कपूर के वकील वैभव गग्गर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “रानी कपूर परिवार और सोना ग्रुप की हेड हैं। बेटे की अचानक मौत के सदमे में, कई घटनाओं ने उनके मन में न सिर्फ मौत के तरीके, बल्कि विरासत को लेकर भी सवाल पैदा कर दिए हैं। रानी ने शेयरहोल्डर्स को लिखे अपने पत्र में बताया कि AGM ऐसे समय में रखी जा रही है जब परिवार अभी गहरे शोक में है और मौत की वास्तविकता स्पष्ट नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस समय AGM आयोजित करना नैतिक और पारिवारिक दृष्टि से अनुचित होगा।" 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!