शिवपाल को अच्छे लगने लगे CM योगी, तारीफ में बोले ये शब्द

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 16 Jun, 2019 05:03 PM

shivpal praises yogi

यूपी बार काउंसिल की पूर्व अध्यक्ष दरवेश यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव उनके घर पहुंचे। शिवपाल ने दरवेश के परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान शिवपाल ने कहा कि दरवेश यादव का पूरा परिवार...

एटाः यूपी बार काउंसिल की पूर्व अध्यक्ष दरवेश यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव उनके घर पहुंचे। शिवपाल ने दरवेश के परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान शिवपाल ने कहा कि दरवेश यादव का पूरा परिवार उन्हीं पर निर्भर था। दरवेश की हत्या के बाद परिवार की आर्थिक मदद और परिवार की सुरक्षा सबकी जरूरत है।

साथ ही उन्होंने सीएम योगी का तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ईमानदार हैं, मेहनत भी करते हैं, लेकिन मेहनत के साथ-साथ नौकरशाही पर उनका कन्ट्रोल नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है, इससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। दिनदहाडे हत्यायें हो रही हैं इस पर प्रदेश सरकार को कंट्रोल करने की जरूरत है।

शिवपाल ने कहा कि हम इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे। सीएम नहीं सुनेगें तो राज्यपाल से मिलेंगे और यदि राज्यपाल नहीं सुनेगें तो हम सड़कों पर उतरेंगे। दरवेश हत्याकांड में अगर न्याय नहीं मिलता है तो इस मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करानी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!