बला की खूबसूरत महिलाएं...शादी का झांसा, फिर होटल में 'सेक्स कांड'; BJP का पूर्व नेता निकला मास्टरमाइंड, युवकों को फंसाकर चलता था ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल

Edited By Purnima Singh,Updated: 13 Sep, 2025 05:15 PM

sex racket busted in agra

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से सनसनीखेज सेक्स कांड सामने आया है। आगरा पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि बीजेपी का पूर्व नेता इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है ......

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से सनसनीखेज सेक्स कांड सामने आया है। आगरा पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि बीजेपी का पूर्व नेता इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है। आरोप है कि आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-8 में रहने वाले युवक को हनीट्रैप में फंसाया गया। उसे आईएसबीटी के पास टी जैन नामक होटल में बुलाया गया। युवक को होटल बुलाकर पहले नशीला पदार्थ पिलाया गया और फिर उसकी युवती के साथ अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हुआ। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी गिरोह ने 10 लाख रुपये की मांग की थी। हालांकि युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। 

ब्रज क्षेत्र में उपाध्यक्ष रहा है आरोपी
बुधवार को हरियाणा जींद के रहने वाले एक आरोपी शकील को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उसे जेल भेजने के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं अब थाना न्यू आगरा के प्रभारी राजीव त्यागी ने गैंग के सरगना मनीष साहनी और मोहित शर्मा को खासपुर चौराहे से गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पिंकी नामक युवती को भी हिरासत में लिया गया है। थाना प्रभारी राजीव त्यागी ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। इस गैंग का मास्टरमाइंड मनीष साहनी बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा में ब्रजक्षेत्र का उपाध्यक्ष रहा है। 

लंबे समय से चल रहा था ब्लैकमेलिंग का खेल
इंस्पेक्टर राजीव त्यागी और दीवानी चौकी प्रभारी एसआई अरुण बिलगैया की टीम ने इस पूरे मामले में अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने आरोपियों पर बीएनएस की धारा 302, 308(2), 123, 352, 61(2), 351(3) के तहत एफआईआर दर्ज की है। पूरा गिरोह लंबे समय से ब्लैकमेलिंग और अनैतिक वसूली में सक्रिय था।


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!