तेल से भरे टैंकर में पलटने के बाद लगी भीषण आग, बचाव कार्य में दमकल विभाग के 7 जवान झुलसे

Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Jul, 2019 01:35 PM

seven scorching fire in tanker fire in barabanki

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरूवार को तेल से भरे टैंकर में लगी आग को बुझाने के प्रयास में दमकल विभाग के 7 जवान झुलस गए। पुलिस ने बताया कि लखनऊ से फैजाबाद जा रहा रिलायंस कंपनी का एक टैंकर हैदरगढ़ मार्ग से थोड़ा....

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरूवार को तेल से भरे टैंकर में लगी आग को बुझाने के प्रयास में दमकल विभाग के 7 जवान झुलस गए। पुलिस ने बताया कि लखनऊ से फैजाबाद जा रहा रिलायंस कंपनी का एक टैंकर हैदरगढ़ मार्ग से थोड़ा आगे चलने पर फैजाबाद हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करने की कोशिश की। टैंकर तेल से भरा था इसलिए क्रेन से सीधा करते समय उसमें घर्षण से आग लग गई। आग लगने से टैंकर भरभराकर जल उठा।

PunjabKesariचश्मदीदों के मुताबिक टैंकर में कई मीटर ऊपर तक आग की लपटें उठीं जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए लेकिन आग इतनी विकराल था कि 7 फायरकर्मी भी उसमें झुलस गए और अग्निशमन अधिकारी की गाड़ी भी जल गई। सभी घायल फायरकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने हाईवे का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!