सीतापुर हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, कोई अपना ही निकला 6 लोगों की मौत का कातिल... सुनाता रहा मनगढ़ंत कहानी

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 14 May, 2024 01:49 PM

secret of sitapur high profile murder case revealed murderer turned

यूपी के सीतापुर में हुई 6 संदिग्ध मौतों का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है। ये हत्याकांड को मृतक के भाई और सहायक टीचर अजीत सिंह की सोची समझी साजिश थी। मृतक का भाई ही पूरे हत्याकांड का...

सीतापुर: यूपी के सीतापुर में हुई 6 संदिग्ध मौतों का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है। ये हत्याकांड को मृतक के भाई और सहायक टीचर अजीत सिंह की सोची समझी साजिश थी। मृतक का भाई ही पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला। घटना के बाद मृतक का भाई पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा और मनगढ़ंत कहानी सुनाता रहा। पुलिस की एसटीएफ टीम ने जांच के बाद इस वारदात का खौफनाक खुलासा किया। पुलिस को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
PunjabKesari
हत्या के बाद खून से सने अपने कपड़े भी धो डाले...
पुलिस ने बताया कि रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर में मां, भाई उसकी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने वाला आरोपी बड़ा भाई अजीत बेहद शातिर किस्म का है। महमूदाबाद के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात अजीत सिंह ने 6 लोगों की सुनियोजित ढंग से हत्या करने के बाद चालाकी से मनगढ़ंत कहानी बनकर पूरा आरोप अपने भाई पर ही लगा दिया। कड़ाई से पूछताछ के बाद बडे भाई अजीत सिंह ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है। पुलिस अब अजीत से पूछताछ कर रही है। इस मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य भी मिले हैं। बताया जा रहा कि अजीत ने हत्या के बाद खून से अपने कपड़े भी धो डाले। पुलिस से बचने के लिए उसने अपने कपड़े छिपा भी दिए थे। फॉरेंसिक टीम ने अजीत की निशानदेही पर इन कपड़ों को भी बरामद कर लिया है। आईजी की क्राइम टीम ने उससे पूछताछ की है।
PunjabKesari
पूछताछ में क्या बोला अजीत?
पुलिस पूछताछ में अजीत ने बताया है कि पिता का लोन चुकाने को लेकर अनुराग से अक्सर उसका विवाद होता था। अनुराग प्रॉपर्टी बेचकर लोन नहीं चुकाना चाहता था, जबकि, अजीत प्रॉपर्टी बेचकर पिता के लोन को चुकाना चाहता था। बस इसी बात को लेकर अजीत ने भाई और उसके पूरे परिवार को मार डाला। अपनी मां तक को नहीं बख्शा। तीनों लोगों को गोली मारने के बाद बड़ी क्रूरता से बच्चों को मौत के घाट उतारा गया उनके शरीर में मिले चोटों के निशान इस बात की गवाही दे रहे हैं की हत्या करने वाले ने यह सुनिश्चित कर लिया था कि कोई जिंदा ना रह सके एसपी की मानें तो मौके पर फॉरेंसिक टीम ने एक असलहा भी बरामद किया है। 
PunjabKesari
6 लोगों की मौत से दहल गया था सीतापुर
गौरतलब है कि रामपुर मथुरा थाना इलाके के पल्हापुर गांव में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। गांव निवासी अनुराग सिंह उम्र 45 वर्ष उसकी पत्नी उम्र प्रियंका उम्र 40 वर्ष, मां सावित्री 62 की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, प्रियंका के तीन बच्चे अरना 12 साल, अरवी 8 साल और पुत्र आद्विक चार साल को छत से फेंक दिया था। पुलिस के पहुंचने पर अनुराग के बड़े भाई अजीत ने बताया था कि नशे की लत की वजह से अनुराग ने मां सावित्री के साथ अपनी पत्नी प्रियंका व तीन बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद गोली मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली। अनुराग ने उसे भी मारने का प्रयास किया लेकिन उसने कमरा बंद करके खुद की जान बचा ली। 

पूछताछ में फंस गया अजीत...
शुरुआती जांच में पुलिस मृतक अनुराग को ही हत्याकांड का जिम्मेदार ठहरा रही थी, लेकिन डीजीपी प्रशांत कुमार के हस्तक्षेप के बाद आईजी रेंज तरुण गाबा खुद जांच करने मौके पर पहुंचे। रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस की पूरी थ्योरी पलट दी। अनुराग के सिर में दो गोलियां मारे जाने की पुष्टि होने पर पुलिस ने अनुराग के ताऊ आरपी सिंह अजीत सिंह और उसकी पत्नी के साथ दो नौकरों समेत कई अन्य को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कई सवालों के जवाब देने में अजीत फंस गया। जिसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई। बस फिर क्या था उसने अपना जुर्म कुबुल लिया। इस मामले में कई और खुलासे होने की भी आशंका है। वहीं खून से सना हथौड़ा भी बरामद हुआ है, हत्याकांड में अजीत के साथ दो से अधिक लोग शामिल थे। वे कौन हैं इसका पता नहीं चल सका है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!