साक्षी महाराज PDA का अहम हिस्सा… अखिलेश यादव का दावा- ‘जिस दिन चाहूंगा उन्हें सपा में शामिल कर लूंगा’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 May, 2025 05:24 PM

sakshi maharaj is an important part of pda akhilesh yadav claims

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज को वह जिस दिन चाहेंगे, अपनी पार्टी में शामिल कर लेंगे।

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज को वह जिस दिन चाहेंगे, अपनी पार्टी में शामिल कर लेंगे।

जातिगत जनगणना के लिए साक्षी महाराज ने ही सरकार को राजी किया
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश ने एक सवाल के जवाब में मुस्कराते हुए कहा “ साक्षी महाराज को जिस दिन चाहेंगे, सपा में शामिल कर लेंगे।” दरअसल, एक पत्रकार ने उनसे पूछा था कि साक्षी महाराज कहतें है कि अखिलेश के दिमाग में भूसा भरा हुआ है। इस सवाल से विचलित हुये बिना अखिलेश ने मुस्करा कर यह जवाब दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जातिगत जनगणना के लिये साक्षी महाराज ने ही राजी किया है बल्कि यह कहना सच होगा कि भाजपा सरकार को साक्षी महाराज के दबाव में जातिगत जनगणना का फैसला लेना पड़ा है। वह पीडीए का अहम हिस्सा हैं।”

अखिलेश के दिमाग में गोबर भरा है... साक्षी महाराज
गौरतलब है कि भाजपा के फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज ने उन्नाव में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा था कि अगर अखिलेश के दिमाग में गोबर भरा है तो उनके पास इसका कोई इलाज नहीं है। विपक्षी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर किये जा रहे हमले के जवाब में उन्होंने कहा था कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब पूरी तरह से हताश हो चुके हैं। उन्हें न तो जनता की चिंता है और न ही देश के भविष्य की। सिर्फ मोदी विरोध में वह इतना नीचे गिर चुके हैं कि अब अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। यूपी की जनता अब सपा की गुंडागर्दी और परिवारवाद की राजनीति को समझ चुकी है। जब सपा की सरकार थी तब जनता ने डर के साए में जीवन जिया। अब मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में कानून का राज है और माफिया जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर पलायन कर चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!