गदा और भाला उठा संत-महात्मा तैयार… भारतीय सेना की कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद संतों की प्रैक्टिस, ‘जब तक पाकिस्तान रहेगा नासूर बना रहेगा’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 May, 2025 07:47 PM

saints practice after indian army s action  operation sindoor

प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर की पावन धरती पर संत महात्माओं के आशीर्वाद से शास्त्र का अभ्यास किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सनातन धर्म को जागृत किया जा रहा है। धाम से जुड़े सभी साधु संत, महात्मा, बटुक...

Prayagraj News, (सैय्यद किब रजा): प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर की पावन धरती पर संत महात्माओं के आशीर्वाद से शास्त्र का अभ्यास किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सनातन धर्म को जागृत किया जा रहा है। धाम से जुड़े सभी साधु संत, महात्मा, बटुक महाराज पुराने अस्त्र-शस्त्र निकालकर गंगा स्नान कराया है इसके बाद शास्त्र की पूजा की गई है और अभ्यास किया जा रहा है ताकि जरूरत पड़ने पर शैतान पाकिस्तान को जड़ से समाप्त किया जा सके।
PunjabKesari
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत का प्रत्येक देशवासी लेना चाहता है। देशवासियों के अंदर आतंकवाद की नर्सरी कहे जाने वाले पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश भरा पड़ा यहां तक की संत महात्मा भी चाहते हैं कि पाकिस्तान का नेस्तनाबूत हो। संत महात्माओं का मानना है कि किसी भी बीमारी का इलाज जड़ से होना चाहिए ताकि वह दोबारा पांव न पसार सके।
PunjabKesari
PM मोदी जब भी आदेश करेंगे पूरा संत समाज अपने शास्त्र के साथ लड़ाई लड़ेगा
संगम नगरी प्रयागराज का वह स्थान जहां प्रभु श्री राम के जन्म के लिए पुत्रेष्टि यज्ञ शृंग ऋषि के द्वारा किया गया था वहां से धर्म और देश की रक्षा के लिए तलवार उठ गए हैं। आज शास्त्र को गंगा स्नान करके विधि विधान के साथ पूजन किया गया इसके बाद अभ्यास किया जा रहा है ताकि पाकिस्तान से संत महात्मा बदला ले सकें जगतगुरु के सानिध्य में लोक कल्याण, जन कल्याण, धर्म रक्षा  के लिए श्रृंगवेरपुर के पावन धरती पर संत महात्माओं के आशीर्वाद से शास्त्र का अभ्यास किया जा रहा है। पूरे देश में सनातन धर्म को जागृत किया जा रहा है। आज शनिवार धाम से जुड़े सभी साधु संत, महात्मा, बटुक महाराज पुराने अस्त्र-शस्त्र निकालकर गंगा स्नान कराया है इसके बाद शास्त्र की पूजा की गई है और अभ्यास किया जा रहा है ताकि जरूरत पड़ने पर शैतान पाकिस्तान को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी आदेश करेंगे पूरा संत समाज अपने शास्त्र के साथ लड़ाई लड़ेगा।

पाकिस्तान का जड़ से इलाज जरूरी
श्रृंगवेरपुर धाम के जगतगुरु रामानुजाचार्य सैंडल जी महाराज ने कहा कि जब तक पाकिस्तान रहेगा नासूर बना रहेगा इसका जड़ से इलाज जरूरी है। सनातन धर्म में सभी शस्त्र का विधान है बदलते समय में बोली बंदूक आ गए हैं लेकिन हर आश्रम में सनातन के पुराने शास्त्र रखे हुए हैं तलवार, गदा, भाला, फरसा इत्यादि से मुगलों से नागा संन्यासियों ने युद्ध किया था, इस प्रकार से आज आश्रम के सभी लोग योद्धा अभ्यास और तैयारी कर रहे हैं ताकि पाकिस्तान पर चढ़ाई कर सके।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!