इटावा में सहकारी समिति पर खाद को लेकर बवाल: किसानों के फटे मिले आधार कार्ड, जमकर किया हंगामा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Nov, 2024 05:28 PM

ruckus over fertilizer at cooperative society in etawah aadhar cards found torn

जिले के उसराहार इलाके में बने ग्रामीण सहकारी समिति पर किसानों के आधार कार्ड फटे हुए पाए जाने के बाद किसानों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने सहकारी समिति पर आरोप लगाया कि उन्हें खाद नहीं दी जा रही।

Etawah News, (अरवीन): जिले के उसराहार इलाके में बने ग्रामीण सहकारी समिति पर किसानों के आधार कार्ड फटे हुए पाए जाने के बाद किसानों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने सहकारी समिति पर आरोप लगाया कि उन्हें खाद नहीं दी जा रही।
PunjabKesari
आधार कार्ड फटे पाए जाने पर किसानों का हंगामा
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा किसानों को खाद को लेकर किसी भी तरीके की परेशानी ना होसके जिसको लेकर सहकारी समिति को आदेश दिए गए हैं कि किसानों को समय पर खाद मिल जानी चाहिए। लेकिन इन आदेशों का इटावा के उसराहार इलाके में पालन होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला है जब ग्रामीण सहकारी समिति केंद्र पर खाद लेने के लिए पहुंचे जहां पर उनके आधार कार्ड केंद्र के बाहर फटे हुए पाए गए। जिसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा काटते हुए सहकारी समिति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
PunjabKesari
खाद के नाम पर किया जा रहा परेशान: किसान
सहकारी समिति पर पहुंचे किसानों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि हम लोगों को खाद देने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड की फोटो कॉपी ली जाती है और उसके बाद बोला जाता है कि 24 घंटे बाद आपको खाद दी जाएगी। लेकिन जब 24 घंटे बाद खाद लेने के लिए पहुंचते हैं तो यह लोग हमारे आधार कार्ड को फाड़ कर फेंक देते हैं। इसके बाद हम लोगों को बार-बार सहकारी समिति का चक्कर लगाना पड़ता है। अगर हम लोगों को समय पर खाद नहीं मिलेगी तो हमारी फसलें पूरी तरीके से बर्बाद हो जाएंगी। हम चाहते हैं कि जो लोग लापरवाही करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो और उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों का पालन किया जाए।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!