Edited By Mamta Yadav,Updated: 26 May, 2022 11:10 PM

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
नोएडा: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जारचा पुलिस थाना क्षेत्र के कलोदा गांव में एक अज्ञात वाहन की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार रिंकू (30) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि जिले के बिसरख थाना क्षेत्र के राधा स्काई गार्डन के पास हुए सड़क हादसे में कैप्टन कुमार (63) नामक व्यक्ति की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक- प्रथम क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर आज दोपहर एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। प्रवक्ता ने बताया कि शव को शिनाख्त के लिये भेज दिया गया है जबकि बाकी दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।