Edited By Umakant yadav,Updated: 19 Jul, 2021 01:11 PM
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सुमेरपुर क्षेत्र में टिकरौली गांव में निर्मित हो रहे राजकीय स्टेडियम में धांधली पाये जाने पर जिलाधिकारी ने निर्माण सामग्री को जांच के लिये एचबीटीआई कानपुर भेजी है। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल-13 के अवर अभिंयता मनोज...
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सुमेरपुर क्षेत्र में टिकरौली गांव में निर्मित हो रहे राजकीय स्टेडियम में धांधली पाये जाने पर जिलाधिकारी ने निर्माण सामग्री को जांच के लिये एचबीटीआई कानपुर भेजी है। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल-13 के अवर अभिंयता मनोज मौर्या ने बताया कि जिले में टिकरौली राठ कस्वे में दो स्थानों पर ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। हर स्टेडियम के लिये चार करोड़ 95 लाख रुपये की धनराशि का आवंटन सरकार ने किया है। टिकरौली गांव का स्टेडियम दो सालो से बन रहा है।
अवर अभियंता का कहना है कि टिकरौली व राठ स्टेडियम में पचास फीसदी काम हो गया है। गांव वालों की शिकायत थी कि टिकरौली स्टेडियम में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जिससे स्टेडियम कभी भी ध्वस्त हो सकता है। इसलिये जिलाधिकारी ज्ञानेश्रर त्रिपाठी के आदेश से टिकरौली गांव में निर्माण सामग्री का नमूना एचबीटीआई कानपुर जांच के लिये भेजा गया है। हालांकि वहां से अभी जांच रिपोर्ट नही आई है। दो या तीन दिन में जांच रिपोर्ट आ जायेगी। उधर टिकरौली गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि कि जो ईटे लगायी गयी है वह भी घटिया किस्म की है, इसके लिये गांव वालों ने कई बार शिकायत की थी मगर सीडीओ के बैश्य ने कोई कार्यवाही नहीं की थी। इसके बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को मामले की जानकारी दी।