UP Top Ten: Article 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद CM योगी ने दी प्रतिक्रिया, उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का एक्शन

Edited By Harman Kaur,Updated: 11 Dec, 2023 05:56 PM

read top ten news of uttarpradseh

UP Top Ten News: जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने संबंधी सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने सही बताया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है....

UP Top Ten News: जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने संबंधी सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने सही बताया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा, सुप्रीम कोर्ट का निर्णय 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला है।

लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी करेगी बीजेपी का सफाया: अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटें समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है।

भाजपा को हराने के लिए ही बना इंडिया गठबंधन: शिवपाल यादव
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने अमेठी में आज इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए ही इंडिया गठबंधन बना है। आगमी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन यूपी में बहुत मजबूती से लड़ेगा। समाजवादी पार्टी के नेता ने रविवार को अमेठी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि अमेठी में सपा का उम्मीदवार होगा या इंडिया गठबंधन का होगा यह शीर्ष नेतृत्व तय करेगा लेकिन अमेठी से इस बार बीजेपी को इंडिया गठबंधन हराकर भेजेगा।

Varanasi News: आज ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट बनारस की अदालत में दाखिल कर सकती है ASI
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा किए गए ज्ञानवापी मस्जिद के वैज्ञानिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सोमवार को वाराणसी अदालत में पेश किए जाने की संभावना है। पिछली तारीख पर अदालत ने 30 नवंबर को एएसआई को 10 दिन का समय दिया था और "प्रदान किए गए समय" के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था।

ऑनर किलिंग: भाई ने की छोटी बहन की गोली मारकर हत्या, मोबाइल पर प्रेमी से कर रही थी बात
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक भाई ने देर रात घर में सो रही छोटी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि लड़की का मुस्लिम युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते उसके भाई ने अपनी बहन को दर्दनाक मौत दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उमेशपाल मर्डर केस में फरार आयशा नूरी की दोनों बेटियों पर अब कसेगा शिकंजा, साक्ष्य जुटा रही पुलिस
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित मामले उमेशपाल हत्याकांड में अभी भी जांच चल रही है। पुलिस इस मामले में फरार आरोपी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम, अतीक की बहन आयशा नूरी की तलाश में दबिश दे रही है। इसी बीच अब पुलिस आयशा नूरी की दो बेटियों पर भी शिकंजा कसने जा रही है।

अनुच्छेद 370 के फैसले पर बोले राजनाथ सिंह- आज जम्मू-कश्मीर विकास के एक ‘नये युग' में प्रवेश कर चुका
 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र सरकार के फैसले पर उच्चतम न्यायालय की ओर से मुहर लगाए जाने को हर भारतवासी को हर्षित करने वाला ‘ऐतिहासिक' निर्णय करार दिया और सोमवार को कहा कि आज जम्मू-कश्मीर विकास के एक ‘नये युग' में प्रवेश कर चुका है।

'मिसाइल बनाने का भरोसा दिलाया था, उन्होंने आज तक सुतली बम भी नहीं बनाया', अखिलेश का भाजपा पर तीखा प्रहार
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को जातीय जनगणना की वकालत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर लोगों को उनकी जातियों के आधार पर समानता से वंचित करके संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का एक्शन, अतीक अहमद की बहन का मेरठ स्थित घर किया कुर्क
मारे गए गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की बहन आयश नूरी और वकील उमेश पाल की हत्या में सह-आरोपी उनके पति अखलाक का घर पुलिस ने कुर्क कर लिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

UP Crime: घरेलू विवाद के चलते व्यक्ति ने खोया आपा, पत्नी और दो बेटों की हत्या कर मौत को लगाया गले
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर देवडीह गांव में पारिवारिक विवाद के कारण 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटों की हत्या कर दी और उसके बाद आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!