Edited By Harman Kaur,Updated: 10 Nov, 2023 06:31 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शुक्रवा......
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सीएम योगी से भेंट कर उन्हें प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का औपचारिक निमंत्रण दिया।
गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर बड़ा हादसा; खड़ी बस से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर एक खड़ी बस में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को पांच एंबुलेंस से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए।
नीतीश कुमार के विवादित बयान पर बोले केशव प्रसाद मौर्य- इस बयान की जितनी भी निंदा की जाए वह कम
झांसी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज वीरांगना नगरी झांसी में कहा कि 2023 के पांच राज्यों के चुनाव सेमीफाइनल है और फाइनल 2024 में है। सेमीफाइनल में पांच राज्यों में से चार में कमल खिलता नजर आ रहा है। यहां सकिर्ट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि जनता ने तीसरी बार मोदी सरकार का मन बनाया है।
'तुम बिके हुए पत्रकार हो बेटा' - 'टोंटी चोर' वाले सवाल पर भड़के अखिलेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में के अजयगढ़ की पन्ना विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के पत्रकार के एक सवाल अखिलेश यादव भड़क गए। दरअसल, प्रेस वार्ता के दौरान एक पत्रकार ने अखिलेश यादव से सवाल किया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आप को टोंटी चोर कहते है, इस अखिलेश यादव ने शब्दों की मर्यादा को भूल गए और पत्र को बीजेपी का ऐजंट बता दिया। अखिलेश यादव ने कहा, 'तुम पत्रकार नहीं हो।
सांपों के जहर की सप्लाई मामले में जांच तेज, एल्विश यादव और सपेरों को आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ!
Elvish Yadav: रेव पार्टी तथा पार्टी के अंदर सांपों के जहर की आपूर्ति करने के मामले में गिरफ्तार किए गए पांच सपेरों को नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में ले लिया। अदालत ने उन्हें 54 घंटे के लिए पुलिस हिरासत में भेज दी है। पुलिस ने बताया कि आज सुबह पुलिस ने पांचों आरोपियों राहुल, टीटू नाथ ,जयकरण ,नारायण तथा रवि नाथ को लुक्सर जेल से अपनी हिरासत में लिया और जांच अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।
UP News: अयोध्या में पहली बार हुई मंत्रिमंडल की बैठक, इन 14 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी
Ayodhya News: अयोध्या में गुरुवार को पहली बार हुई उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के गठन और ड्रोन नीति, मंदिर संग्रहालय के निर्माण और विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से करने समेत कुल 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परंपरा से हटकर भगवान राम और हनुमान की तस्वीरों वाले एक बैनर के सामने खड़े होकर खुद मीडियाकर्मियों को मंत्रिमंडल की इस बैठक में मंजूर किए गए प्रस्तावों के बारे में जानकारी दी।
'नीतीश कुमार का बयान गलत नहीं', डिंपल यादव ने किया बिहार के CM का समर्थन
UP Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए बयान पर सियासत गरमाई हुई है। जहां चारों तरफ उनके इस बयान का विरोध हो रहा है वहीं, कुछ लोग उनका पक्ष में भी बयान दे रहे हैं। वहीं, अब मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने नीतीश कुमार के बयान का समर्थन में उतरीं हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का बयान गलत नहीं है।
'अब्बास अंसारी हमारे विधायक हैं, लोकसभा चुनाव में हमें जितवाने का काम करेंगे', OP राजभर के बयान ने बढ़ाई सियासी हलचल
UP News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसी बीच उन्होंने एक और बड़ा बयान देकर उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज कर दी है। दरअसल, ओपी राजभर मऊ जिले में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पर उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) हमारी पार्टी के विधायक हैं और लोकसभा चुनाव में हमारे साथ आकर चुनाव जितवाने का काम करेंगे। इसी दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा।
नहीं आया रहम... शराब के नशे में धुत सौतेले पिता ने की 2 साल की बेटी की हत्या
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक पिता ने अपनी दो सौतेली बेटियों और पत्नी की बुरी तरह से पिटाई कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सौतेले पिता की पिटाई से दो साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
PHOTOS: नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार राम नगरी अयोध्या, 51 घाटों पर लगाए गए 24 लाख दीये
रामनगरी अयोध्या दीपोत्सव पर एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है। इस बार अयोध्या में 24 लाख दीये लगाए गए हैं। वहीं, राम की पैड़ी और चौधरी चरण सिंह घाट सहित 51 प्रमुख घाटों पर दीपोत्सव की तैयारी की जा रही है। दीपोत्सव के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है। चारों तरफ लाइटों से शहर जगमगा उठा है।